मुख्यमंत्री राहत कोष में जिले से 82 लाख

बलिया : बेमौसम बरसात, आंधी तूफान, एवं ओलावृष्टि जैसी दैवीय आपदा से हुई क्षति से पीड़ित लोगों की मद

By Edited By: Publish:Thu, 21 May 2015 08:14 PM (IST) Updated:Thu, 21 May 2015 08:14 PM (IST)
मुख्यमंत्री राहत कोष में जिले से 82 लाख

बलिया : बेमौसम बरसात, आंधी तूफान, एवं ओलावृष्टि जैसी दैवीय आपदा से हुई क्षति से पीड़ित लोगों की मदद के लिए जिले के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा स्वेच्छया दान के रूप में इकट्ठा लगभग 82 लाख रुपये शुक्रवार को मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजे गए।

जिलाधिकारी मुरली मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री के उपसचिव को उक्त धनराशि का बैंक ड्राफ्ट प्रस्तुत किया। जनपद के 22 विभागों के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने पूर्व में ही मुख्यमंत्री की अपील पर एक-एक दिन का वेतन दान करने का निर्णय लिया था। विभागवार सभी ने अपना-अपना पैसा ट्रेजरी को उपलब्ध कराया ट्रेजरी ने दो बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से उक्त धनराशि जिलाधिकारी को उपलब्ध करायी। सभी विभागों द्वारा दी गई इस सहायता राशि में सर्वाधिक वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा से प्राप्त हुई है। इस विभाग ने इस मद में 43 लाख से ज्यादा दिया है। इसके अतिरिक्त कोषागार, मुख्य चिकित्सक अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रभारी अधिकारी बिल्स कलेक्ट्रेट, लोनिवि, ¨सचाई विभाग, जिला विकास अधिकारी, होम्योपैथिक आदि कार्यालय से दान की राशि एक लाख से च्यादा है। जिलाधिकारी श्री लाल ने कहा कि जिले से 81 लाख 21 हजार 182 रुपये मुख्यमंत्री के उपसचिव को प्रेषित किया जा चुका है। डीएम ने इसके लिए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई भी दी।

chat bot
आपका साथी