मेदांता मेडिसिटी की टीम कल से बलिया में

बलिया : रोटरी क्लब बलिया द्वारा मेदांता मेडिसिटी गुड़गांव के सहयोग से यहां आफिसर्स क्लब में एक व दो

By Edited By: Publish:Thu, 30 Oct 2014 08:05 PM (IST) Updated:Thu, 30 Oct 2014 08:05 PM (IST)
मेदांता मेडिसिटी की टीम कल से बलिया में

बलिया : रोटरी क्लब बलिया द्वारा मेदांता मेडिसिटी गुड़गांव के सहयोग से यहां आफिसर्स क्लब में एक व दो नवंबर को नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में मेडांटा हास्पीटल के कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी व प्रास्टेट-यूरोलॉजी के विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहेंगे। रोटरी क्लब के अध्यक्ष डा.नयन प्रकाश सिंह ने गुरुवार को 'जागरण' से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी। बताया कि स्वास्थ्य शिविर में ब्लड प्रेशर, ईसीजी व रैंडम ब्लड शुगर की जांच विशेषज्ञों द्वारा की जाएगी। जरूरत पड़ने पर मरीजों का इको टेस्ट भी कराया जाएगा। शिविर के संयोजक एसएस श्रीवास्तव (चार्टर्ड एकाउंटेंट) ने बताया कि नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर की सभी तकनीकी व प्रशासनिक औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति पंजीकरण के समय ही अपनी समस्याएं लिखवा सकते हैं। शिविर के दौरान रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। सीमित रजिस्ट्रेशन होने के चलते पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर रोटरी क्लब बलिया के किसी भी सदस्य द्वारा पंजीयन कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मरीजों को पूर्व में की गई जांच संबंधी कागजात भी साथ लाने होंगे।

chat bot
आपका साथी