पटेल जयंती पर होगी निबंध प्रतियोगिता

बलिया : लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 31 अक्टूबर को आयोजित जयंती पर जनपद के परिषदीय व माध्यमिक स

By Edited By: Publish:Wed, 29 Oct 2014 07:01 PM (IST) Updated:Wed, 29 Oct 2014 07:01 PM (IST)
पटेल जयंती पर होगी निबंध प्रतियोगिता

बलिया : लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 31 अक्टूबर को आयोजित जयंती पर जनपद के परिषदीय व माध्यमिक स्तर तक के समस्त विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। अखंडता दिवस के रूप में मनाए जाने वाली पटेल की जयंती पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता कक्षावार अगल-अलग ग्रुप में कराई जाएगी। ब्लाकवार होने वाली प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों में से भी उत्कृष्ट की छात्रों की श्रेणी अलग करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग जिले स्तर पर भी प्रतियोगिता आयोजित करेगा। विभाग की मंशा है कि इससे जनपद में एक बेहतर परंपरा की शुरूआत होगी जिससे जो होनहार बच्चे हैं उन्हें बाहर निकलने का मौका मिलेगा। विभाग फिलवक्त इसे प्रयोग के तौर पर ही आजमाने जा रहा है। परिषदीय विद्यालयों में कहा जाए तो आज भी होनहारों की कमी नहीं है लेकिन व्यवस्था के अभाव में वह दबे-छिपे हुए हैं। ऐसे में इन बच्चों को बाहर निकाल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता तक पहुंचाने के उद्देश्य से इसे मुख्यालय पर भी कराने का निर्णय लिया गया है।

इससे आगे बढ़ने की मिलेगी प्रेरणा : बीएसए

बेसिक शिक्षाधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि ब्लाक स्तर पर चयनित छात्रों की कापियां मुख्यालय पर मंगाई जाएंगी। इसमें सभी 17 ब्लाकों से चुनकर आए छात्रों के बीच भी प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी और इसमें अव्वल आने वाले छात्रों को सम्मानित करने के साथ ही प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। कहा कि आगे ऐसे छात्रों को राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जाएगा। इससे जहां एक स्वस्थ परंपरा की शुरूआत के साथ आगे बच्चों में बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी तो उनमें पढ़ाई व प्रतियोगिताओं के प्रति ललक भी बढ़ेगी।

chat bot
आपका साथी