हिंदी के कालजयी साहित्यकार थे आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी

By Edited By: Publish:Tue, 19 Aug 2014 07:29 PM (IST) Updated:Tue, 19 Aug 2014 07:29 PM (IST)
हिंदी के कालजयी साहित्यकार थे आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी

दुबहड़ (बलिया) : साहित्य जगत के देदीप्यमान नक्षत्र व हिन्दी के कालजयी रचनाकार आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी की जयंती मंगलवार को उनके पैतृक गांव ओझवलिया जूनियर हाई स्कूल में मनाई गई। जयंती समारोह के मुख्य अतिथि सपा के जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह व रघुपति ने सर्व प्रथम आचार्य द्विवेदी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण स्मरण किया। इसी क्रम में संभ्रान्त नागरिकों व अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि हिन्दी की जहां भी चर्चा होगी आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी का नाम लोगों के जेहन में सबसे पहले आएगा। द्विवेदी जी की गरिमा व सम्मान के अनुरूप उनकी प्रतिमा शीघ्र ही गांव में स्थापित होगी। पूर्व सांसद नीरज शेखर ने आचार्य श्री की प्रतिमा बनवाकर पूरे जनपद को जंयती पर दोगुनी खुशियां मनाने का अवसर प्रदान किया है। इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान विनोद कुमार दूबे, सत्य नारायण गुप्त, दीवान सिंह, अरुण यादव, किशन प्रताप सिंह, धनंजय पांडेय, अजीत सिंह, संतोष वर्मा, हैदर अली, मंजीत गुप्त, सागर गुप्त, सोनू दूबे आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता रमाकांत द्विवेदी व संचालन आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी स्मारक समिति के प्रबंधक/सचिव सुशील कुमार द्विवेदी ने किया।

बलिया के गौरव थे आचार्य द्विवेदी

बलिया : आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी बलिया के गौरव थे। उन्होंने भारतीय समाज, साहित्य व संस्कृति को दिशा दी। हिन्दी साहित्य में उनकी देन अनुपम है।

यह बातें मंडल इंजीनियर प्रवीण कुमार पाठक ने कहीं। वे स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति के तत्वावधान में रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। अपने संबोधन में डा.अंजनी तिवारी ने आचार्यश्री का जीवन वृत्तांत प्रस्तुत किया। डा.जैनेंद्र पांडेय ने कहा कि आचार्य द्विवेदी में समन्वय की अपार क्षमता थी। मंडल राजभाषा अधिकारी डा.संजय सिंह ने कहा कि आचार्य द्विवेदी ने पूरे देश में बलिया का नाम रोशन किया। समारोह के दौरान द्विवेदी जी पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया व पुस्तकें भेंट की गई। संचालन व धन्यवाद ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक संजय सिंह ने किया। इस मौके पर हरगोविंद लाल, बलभद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी