ऐसे तो बचने से रही हरियाली!

By Edited By: Publish:Tue, 22 Jul 2014 08:48 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jul 2014 08:48 PM (IST)
ऐसे तो बचने से रही हरियाली!

बिल्थरारोड (बलिया) : प्रशासनिक अनदेखी के कारण क्षेत्र में लकड़ी माफिया सक्रिय हो गए हैं। यहां खुलेआम हरे पेड़ों की कटाई जारी है, जो शासन के राष्ट्रीय स्तर पर जारी पर्यावरण संरक्षण व पौधारोपण जागरुकता को सीधे मुंह चिढ़ा रहा है जबकि विभागीय व प्रशासनिक अधिकारी मौन हैं। उभांव थाना के बुद्धिपुर-अतरौल चक मिलकान में तो विगत दो दिन से विशाल हरे पेड़ की कटाई जारी है। यहां सीयर-बुद्धिपुर मुख्य मार्ग के सड़क किनारे खड़े विशाल आम के पेड़ पर लकड़ी माफियाओं द्वारा दो दिन से कुल्हाड़ी चलाई जा रही है। मंगलवार तक विशाल पेड़ के बड़े हिस्से को गिरा दिया गया और अधिकांश लकड़ी को ठिकाने लगा दिया गया।

खुलेआम हो रहे हरे पेड़ की कटाई की सूचना ग्रामीणों द्वारा तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारियों को दी गई बावजूद इसके लकड़ी माफियाओं का खेल जारी है। पुलिस प्रशासन भी जानकारी के बावजूद इससे मानो अपने हाथ खड़े कर चुका है। ऐसे में पर्यावरण संरक्षण के राष्ट्र व्यापी अभियान को तो बड़ा झटका लग ही रहा है, ग्रामीण क्षेत्रों की हरियाली की भी हत्या जारी है। समाजसेवी दिनेश सिंह, मनोज प्यारे, विनय प्रकाश डेविड, मिंटू, सीपी सिंह आदि ने डीएम से मामले में स्वयं हस्तक्षेप कर हरे पेड़ों की धड़ाधड़ जारी कटाई के खिलाफ कड़े कदम उठाने की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी