उपायुक्त रोजगार पर महिला कर्मी ने लगाया उत्पीड़न का आरोप

शिकायत को महिला आयोग ने लिया संज्ञान डीडीओ कर रहे जांच

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jul 2020 11:00 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2020 11:00 PM (IST)
उपायुक्त रोजगार पर महिला कर्मी ने लगाया उत्पीड़न का आरोप
उपायुक्त रोजगार पर महिला कर्मी ने लगाया उत्पीड़न का आरोप

संसू, बहराइच : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन विभाग में संविदा पर कार्यरत महिला कम्प्यूटर ऑपरेटर ने महिला आयोग को शिकायती पत्र भेजकर मिशन उपायुक्त पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। मामले को संज्ञान लेकर आयोग ने जिला विकास अधिकारी को जांच सौंपा है। डीडीओ ने स्पष्टीकरण तलब किया है।

ब्लॉक पर तैनात महिला ऑपरेटर ने उपायुक्त स्वत: रोजगार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला कर्मचारी ने परेशान होकर इसकी शिकायत महिला आयोग को भेजी। मामले को संज्ञान में लेकर महिला आयोग ने जांच कर सात दिनों में रिपोर्ट तलब की है। जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़िता को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया है। उपायुक्त से भी स्पष्टीकरण तलब किया गया है। दोनों पक्षों के बयान के आधार पर रिपोर्ट आयोग को भेजी जाएगी।

chat bot
आपका साथी