रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण में प्रयुक्त होगी बहराइच की माटी

वार्ड नंबर तीन के सभासद नीरज शर्मा ने भी भेंट किया था माटी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 11:03 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 11:03 PM (IST)
रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण में प्रयुक्त होगी बहराइच की माटी
रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण में प्रयुक्त होगी बहराइच की माटी

संसू, नानपारा(बहराइच) : अयोध्या में होने वाले ऐतिहासिक रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण में बहराइच की माटी भी प्रयुक्त होगी। श्रद्धालुओं ने जिले की माटी को कलश में संजोकर अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय को सौंपा है।

गत पांच अगस्त को रामजन्मभूमि मंदिर का शिलान्यास पीएम मोदी ने किया। मंदिर निर्माण को नेपाल से सटे तराई के इस जिले में उत्साह का माहौल है। मंदिर निर्माण में बहराइच की माटी प्रयुक्त हो, इसके लिए रीना द्विवेदी, यमुनोत्री केसरवानी, शशि शर्मा, मोनिका शर्मा, शकुंतला गौतम, माया सिंह, लता कश्यप, काजल पाठक, रत्ना जायसवाल समेत कई महिलाओं ने ब्रह्मा की नगरी मानी जाने वाली बहराइच जिले की पवित्र माटी को मंदिर निर्माण में प्रयुक्त करने के लिए चंपत राय को भेंट किया।

chat bot
आपका साथी