नेपाल सीमा से बाराबंकी तक बिछा स्मैक कारोबारियों का जाल

बहराइच : जिले में स्मैक का कारोबार खुलेआम हो रहा है। नेपाल सीमा से लेकर बाराबंकी तक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 11:36 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 11:36 PM (IST)
नेपाल सीमा से बाराबंकी तक बिछा स्मैक कारोबारियों का जाल
नेपाल सीमा से बाराबंकी तक बिछा स्मैक कारोबारियों का जाल

बहराइच : जिले में स्मैक का कारोबार खुलेआम हो रहा है। नेपाल सीमा से लेकर बाराबंकी तक स्मैक कारोबारियों ने जाल बिछा रखा है। बहराइच शहर हो या नानपारा। यहां खुलेआम स्मैक की बिक्री हो रही है। जिम्मेदार इससे बेखबर दिख रहे हैं। महिलाओं की भी इस कारोबार में संलिप्तता बढ़ी है। हाल में कई महिलाएं स्मैक के साथ गिरफ्तार भी हो चुकी हैं। चिकित्सकों की माने तो स्मैक का नशा गंभीर बीमारियों को भी बढ़ावा दे रहा है।

रूपइडीहा, जरवलरोड, नानपारा नगर, दरगाह के मंसूरगंज में स्मैक कारोबार जगजाहिर है। यहां खुलेआम स्मैक की बिक्री होती है। महिलाओं की यहां इस धंधे में दखल काफी है। शहर के दरगाह थाना क्षेत्र का सलारगंज व मंसूरगंज को स्मैक की मंड़ी कहा जाने लगा है। इसी तरह जरवलरोड और नानपारा में स्मैक कारोबारियों का व्यापक स्तर पर जाल फैला है। स्मैक बिक्री के लिए महिलाओं का इस्तेमाल कैरियर के रूप में किया जा रहा है। स्मैक के नशे की जद में युवा तेजी से आ रहे हैं। सीएमएस डॉ.डीके ¨सह की माने तो जिले में ऐसे मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है जो नशे की लत में पड़ कर एड्स जैसी गंभीर बीमारी की जद में भी आ रहे हैं। स्मैक के कारोबार से जुड़े लोग जिम्मेदारों को फीलगुड भी करा रहे हैं, जिसके चलते स्मैक के कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। बताया तो यहां तक जाता है कि कारोबारियों को सफेदपोशों का संरक्षण प्राप्त है। इनसेट अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसा जाएगा। अवैध कारोबार को बंद कराया जाएगा। मामले में यदि किसी की संलिप्तता पाई जाएगी तो उसके खिलाफ भी दंडात्मक कार्रवाई होगी। रवींद्र ¨सह प्रभारी एसपी, बहराइच

chat bot
आपका साथी