छह आशियाने धारा में विलीन

By Edited By: Publish:Tue, 29 Jul 2014 12:18 AM (IST) Updated:Tue, 29 Jul 2014 12:18 AM (IST)
छह आशियाने धारा में विलीन

बहराइच : जलस्तर घटने के बाद पिपरी गांव में कटान फिर से तेज हो गई है। सोमवार को छह आशियाने धारा में विलीन हो गए। मुहाने पर बसे ग्रामीण अपने मकानों को तोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण ले रहे हैं। तेजी से कृषि योग्य भूमि कटान की भेंट चढ़ गई है। पिपरी स्थित राजा का किला भी कटान के मुहाने पर आ गया है। राजस्व अधिकारियों ने प्रभावित गांव का भ्रमण कर कटान का जायजा लिया। कटान पीड़ितों को पालीथिन का वितरण किया।

पिपरी गांव में कटान फिर से शुरू हो गयी है। सोमवार को गांव निवासी मनोज कुमार, मोतीलाल, सरफराज, धम्मन, पम्मी, निजामुद्दीन के आशियाने लहरों में विलीन हो गए। गांव के ही राशिद अली, उमेश, फिरोज, नरेश सहित दर्जनों ग्रामीणों के आशियाने नदी के मुहाने पर आ गए हैं। पिपरी स्थित राजा के किले पर भी कटान का संकट मंडरा रहा है। नदी यहां से बमुश्किल बीस मीटर की दूरी पर थपेड़े ले रही है। पिपरा व कायमपुर में कृषि योग्य जमीन तेजी से कट रही है। राकेशधर, जहूर, कुर्बान व मासूम की जमीन लहरों में विलीन हो गई। तहसीलदार लवकुमार सिंह व नायब तहसीलदार हरिश्चंद्र ने प्रभावित गांवों का भ्रमण कर कटान का जायजा लिया। कटान पीड़ितों को पालीथिन का वितरण कराया गया। तहसीलदार ने बताया कि उन्हें बसाने के लिए जमीन की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी