सड़क खस्ताहाल, राहगीरों का चलना मुहाल

कैसरगंज(बहराइच) : क्षेत्र में सड़कों की हालत खस्ता है। खासकर उन संपर्क मार्गों की, जो मुख्य

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Oct 2018 10:58 PM (IST) Updated:Wed, 17 Oct 2018 10:58 PM (IST)
सड़क खस्ताहाल, राहगीरों का चलना मुहाल
सड़क खस्ताहाल, राहगीरों का चलना मुहाल

कैसरगंज(बहराइच) : क्षेत्र में सड़कों की हालत खस्ता है। खासकर उन संपर्क मार्गों की, जो मुख्य मार्गों से गांवों को जोड़ते हैं। कई सड़कों की मरम्मत वर्षों से नहीं कराई गई है। ग्रामीणों को इन्हीं गड्ढों वाली सड़कों से होकर गुजरना पड़ता है। दो पहिया व चौपहिया वाहन चालकों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस राह पर आने जाने वालों को क्षेत्रीय लोग इस बात के संकेत देते नजर आते है कि बड़े गड्ढे है इस राह में बाबू जी धीरे चलना।

बानगी के तौर पर कैसरगंज के कोटवा चौराहे से वैरी महेशपुर जाने वाली सड़क को ही ले लीजिए। इस मार्ग का निर्माण पीडब्लूडी की ओर से लगभग 12 वर्ष पूर्व कराया गया था। पूरी सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। महेशपुर के अजय श्रीवास्तव का कहना है कि कोटवा चौराहे से वैरी महेशपुर जाने वाला मार्ग जर्जर है। कुलदीप का कहना है कि अगर इस सड़क की मरम्मत करा दी जाए तो ग्राम वासियों को राहत मिलेगी। वैरीमहेशपुर निवासी अश्विनी कुमार का कहना है कि किसी भी गांव के विकास में सड़क का महत्वपूर्ण स्थान होता है लेकिन इस मार्ग की मरम्मत वर्षों से नहीं कराई गई है जिससे गांव विकास के क्षेत्र में पिछड़ता जा रहा है। क्षेत्र पंचायत सदस्य बालक राम बताते हैं कि अगर सड़क की मरम्मत करा दी जाए तो 4000 से अधिक आबादी वाले इस गांव की सूरत बदल जाएगी। अंकित कुमार का कहना है कि जनप्रतिनिधि हर चुनाव में सड़क की मरम्मत कराए जाने का वादा तो करते हैं, लेकिन बाद में भूल जाते हैं। कोटवा चौराहे से वैरी जाने वाला मार्ग जर्जर है, लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।

chat bot
आपका साथी