जीवन में उतारें भगवान श्रीराम के आदर्श

रामलीला महोत्सव का हुआ शुभारंभ चित्र परिचय - 22 बीआरएच 16 में फोटो है। संसू बहराइच पयागपुर विधानसभा क्षेत्र के पुरैना बाजार व बौंवा में रामलीला महोत्सव का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव रहे। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों को हमें जीवन में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 10:40 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 10:40 PM (IST)
जीवन में उतारें भगवान श्रीराम के आदर्श
जीवन में उतारें भगवान श्रीराम के आदर्श

संसू, बहराइच : पयागपुर विधानसभा क्षेत्र के पुरैना बाजार व बौंवा में रामलीला महोत्सव का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव रहे। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों को हमें जीवन में उतारना चाहिए। उनके विचारों को आत्मसात कर हम जीवन को सुखमय बना सकते हैं।

उन्होंने कहा कि दशरथ जैसा पिता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न जैसे भाई नहीं हो सकते। इसी तरह भगवान श्रीरामचंद्र जैसा पुत्र नहीं हो सकता। हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आपस में ईष्र्या-द्वेष, ऊंच-नीच का भेदभाव मिटाकर सभी लोगों का सम्मान करना चाहिए, तभी समाज व राष्ट्र का उत्थान हो सकेगा और राम राज्य की परिकल्पना साकार हो सकेगी। रामशखर, अक्षलेंद्र पाठक, दिनेश शुक्ला, सौरभ श्रीवास्तव, सोनू मिश्रा, हरी श्याम यादव, छोटे शर्मा, राजीव त्रिपाठी, सुभाष पाठक, बृजनाथ गौतम समेत अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी