स्वच्छता कार्यों में न बरतें लापरवाही : स्वामी प्रसाद

बहराइच : जिले के प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने बहराइच से लखनऊ जाते समय रविवार शाम कैस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 11:42 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 11:42 PM (IST)
स्वच्छता कार्यों में न बरतें लापरवाही : स्वामी प्रसाद
स्वच्छता कार्यों में न बरतें लापरवाही : स्वामी प्रसाद

बहराइच : जिले के प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने बहराइच से लखनऊ जाते समय रविवार शाम कैसरगंज कस्बे की साफ -सफाई का जायजा लिया।उन्होंने अधिकारियों को सफाई कार्यों में शिथिलता न बरतने के निर्देश दिए।

मौर्या ने कस्बे में फा¨गग कराकर डेंगू व अन्य संक्रामक रोगों पर प्रभावी नियंत्रण करने को कहा। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर सफाई कराई जाए जिससे स्वच्छता अभियान को गति मिल सके। उन्होंने सीएचसी के सामने रुक कर नेशनल हाईवे के दोनों ओर की सड़क की साफ- सफाई को भी परखा। एसडीएम पंकज कुमार को निर्देशित दिया कि कैसरगंज तहसील क्षेत्र में अभियान चलाकर लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करें । उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए सभी को पूरे मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा तभी प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत का सपना साकार होगा। इस मौके पर सहकारिता मंत्री के प्रतिनिधि गौरव वर्मा समेत अन्य अधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी