कटान के मुहाने पर गड़रियनपुरवा

By Edited By: Publish:Wed, 17 Sep 2014 10:15 PM (IST) Updated:Wed, 17 Sep 2014 10:15 PM (IST)
कटान के मुहाने पर गड़रियनपुरवा

जरवलरोड(बहराइच) : घाघरा नदी का जलस्तर घटने के बाद कटान तेज हो गई है। थाना क्षेत्र के ग्रामपंचायत रिठौढ़ा का गड़रियनपुरवा कटान के मुहाने पर पहुंच गया है। ग्रामीणों ने गृहस्थी समेट कर आदमपुर-रेवली तटबंध पर शरण ली है।

बताते चलें कि घाघरा का जलस्तर घटने के साथ ही कटान में तेजी आई है। महसी के कायमपुर में कटान ने कई आशियानों को लील लिया। पुलिया कटान की जद में है। इसके बाद जरवलरोड थाना क्षेत्र के रिठौढ़ा के मजरा गड़रियनपुरवा नदी कटान करते हुए मुहाने पर पहुंच गई है। इससे भयभीत होकर ग्रामीण गणेश, गोकरन व ननकू ने आज अपने फूस के घर को उजाड़ कर बांध पर शरण ली। वहीं ग्रामीण रामसूरत, बेनी प्रसाद, मुसीबत, गोकरन, वीर बहादुर, मैन बहादुर, दिनेश व अयोध्या के लगभग बीस बीघे गन्ना व धान की फसल नदी की धारा में विलीन हो गई। कटान तेज होने से घाघरा नदी के किनारे बसे गांवों के ग्रामीणों में हड़कंप की स्थिति है। सुरक्षित स्थान के लिए वे पलायन कर रहे हैं। तहसील प्रशासन को कटान तेज होने से अवगत करा दिया गया है। जिम्मेदारों ने क्षति के आंकलन के लिए मातहत कर्मियों को निर्देश जारी किए हैं।

chat bot
आपका साथी