4,726 बालिकाओं को मिला कन्या विद्याधन

बहराइच : शनिवार को शहर के महाराज सिंह इंटर कॉलेज में कन्या विद्याधन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गय

By Edited By: Publish:Sun, 19 Oct 2014 12:18 AM (IST) Updated:Sun, 19 Oct 2014 12:18 AM (IST)
4,726 बालिकाओं को मिला कन्या विद्याधन

बहराइच : शनिवार को शहर के महाराज सिंह इंटर कॉलेज में कन्या विद्याधन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्राओं को स्वीकृति पत्र बांटे गए। 4,726 बालिकाओं को इसका लाभ मिला है।

वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता सूबे के माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह ने किया। उन्होंने बालिकाओं का आह्वान किया कि इस धन का उपयोग उच्च शिक्षा हासिल कर उच्च मुकाम प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा सरकार का मुख्य एजेंडा है। कन्या विद्याधन, लैपटॉप वितरण जैसी योजनाएं संचालित की गई हैं। राज्यमंत्री ने कहा कि 2017 में बहराइच में मेडिकल कॉलेज स्थापित हो जाएगा। डीएम सत्येंद्र सिंह ने कहा कि परिवार में सुख और समृद्धि होने का प्रतीक हैं बेटियां। उन्होंने कहा कि एक बेटी में पूरे परिवार और कुटुम्ब को अच्छे संस्कार देने की क्षमता होती है जो कि एक बेटे में नहीं पाई जाती है। उन्होंने छात्राओं का आह्वान किया कि कन्या विद्याधन के रूप में प्राप्त धनराशि का सदुपयोग कर समाज में ऊंचा मुकाम हासिल करें। विधायक बलहा बंशीधर बौद्ध ने छात्राओं का आह्वान किया कि धनराशि का सदुपयोग कर समाज में नाम रोशन करें तथा ऐसी महिलाओं जिन्होंने अपने बलबूत पर समाज में एक जगह बनाई है, उनसे प्रेरणा हासिल कर आगे बढ़ें। सपा जिलाध्यक्ष रामतेज यादव ने बालिकाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा यह योजना संचालित की गई है। सपा जिला सचिव प्रदीप यादव ने भी बालिकाओं का आह्वान किया कि योजना से धन का सदुपयोग कर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ें। संयुक्त शिक्षा निदेशक फैजाबाद एवं देवीपाटन मंडल कमला सिंह चौहान ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन जीजीएचएस विशेश्वरगंज की प्रधानाचार्या डॉ.पूनम सिंह ने किया। आर्यकन्या इंटर कॉलेज की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना, तारा महिला इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत, बाल शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल एवं नाज मेमोरियल इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर एसपी आरएल वर्मा, सीडीओ राकेश कुमार, सीआरओ यूएस उपाध्याय, एएसपी जयप्रकाश, डीआइओएस रवींद्र सिंह, एसडीएम सदर बच्चे लाल, जेपी सिंह, घनश्याम, बीएसए अमरकांत सिंह, निशा शर्मा, राजेश तिवारी, झुग्गीलाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी