स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष के 60 हजार छात्र होंगे प्रमोट

विश्वविद्यालय प्रशासन ने महाविद्यालयों से मांगा छात्रों का ब्योरा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jul 2020 10:42 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jul 2020 10:42 PM (IST)
स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष के 60 हजार छात्र होंगे प्रमोट
स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष के 60 हजार छात्र होंगे प्रमोट

संसू, बहराइच : आखिरकार वैश्विक महामारी के चलते स्नातक व परास्नातक छात्र-छात्राओं के अधूरी परीक्षा लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। अब स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों को सीधे प्रमोट किया जाएगा, जबकि तृतीय वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं ली जाएंगी।

जिले में 44 विद्यालय संचालित हो रहे हैं। 60 से अधिक छात्र-छात्राएं इन महाविद्यालयों में अध्ययनरत है। 22 मार्च से स्कूल कॉलेजों को कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर बंद करा दिए गए थे। अभी तक कॉलेज खोलने को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है। ऐसे में विश्वविद्यालय की परीक्षा अधर में लटकी हुई है। विश्वविद्यालय ने परीक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। बीए, बीएससी के प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं नहीं होंगी, बल्कि अगली कक्षा में प्रवेश दे दिया जाएगा, लेकिन एमए, एमएससी, एमकाम की परीक्षा आयोजित होगी। --------------- ऑफ या ऑनलाइन हो सकती है परीक्षा किसान पीजी कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ. मुहम्मद उस्मान ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से ऑफ व ऑनलाइन दोनों तरीके से विकल्प दिए गए हैं। ---------- हेल्प डेस्क के जरिए छात्रों से संपर्क सभी महाविद्यालयों में हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। इसके माध्यम से तृतीय वर्ष के छात्रों के नाम मोबाइल नंबर व अन्य ब्योरा सात दिनों में कुलपति ने उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी