बीएसए के निरीक्षण में गायब मिले पांच शिक्षक सस्पेंड

बहराइच : मंगलवार को सीमावर्ती ब्लॉक नवाबगंज क्षेत्र में परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था की प

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Oct 2018 11:06 PM (IST) Updated:Tue, 16 Oct 2018 11:06 PM (IST)
बीएसए के निरीक्षण में गायब मिले पांच शिक्षक सस्पेंड
बीएसए के निरीक्षण में गायब मिले पांच शिक्षक सस्पेंड

बहराइच : मंगलवार को सीमावर्ती ब्लॉक नवाबगंज क्षेत्र में परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था की पोल बीएसए एसके तिवारी के औचक निरीक्षण में खुल गई। कहीं प्रधान शिक्षिका अटेंडेंस बनाकर स्कूल से लौट गई तो कई जगह एडवांस में उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर मिला। यही नहीं अनियमितता व परिसर में धूम्रपान व गंदगी देखी गई। उत्तरदायित्वों के प्रति लापरवाह पांच प्रधान शिक्षकों को बीएसए ने निलंबित कर दिया। इन पर विभागीय कार्रवाई की भी तैयारी जा रही है।

सीमावर्ती क्षेत्र में शिक्षकों की लापरवाही व बेपटरी हो चुकी शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलती खबर दैनिक जागरण ने मंगलवार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसको गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने सभी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। बीएसए सीधे प्राथमिक विद्यालय लोकई गांव पहुंचे। प्रधान शिक्षक विजेंद्र कुमार गैर हाजिर मिले, लेकिन उपस्थिति पंजिका पर उनका हस्ताक्षर बना था। बच्चों से जानकारी ली गई तो पता चला कई दिनों से गुरु जी आए ही नहीं हैं। इसके बाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमुनहा नौबस्ता बीएसए पहुंचे। यहां भी प्रधान शिक्षिका विद्यार्थी कुमारी हस्ताक्षर बनाकर वापस लौट चुकी थी। मिड डे मील का चूल्हा बुझा पड़ा था। बच्चों ने बताया कि दो दिनों से भोजन नहीं बनाया गया। राजापुर गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम के प्रधान शिक्षक विनोद कुमार भी ड्यूटी से नदारद रहे। रामनगर सेमरा के जूनियर हाई स्कूल में वित्तीय अभिलेखों का पड़ताल किया गया तो अनियमितता उजागर हुई। परिसर में जगह-जगह धूम्रपान व गंदगी देखकर बीएसए के तेवर तल्ख हो गए। उन्होंने प्रधान शिक्षक को कड़ी फटकार लगाते हुए सुधार लाने व शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने की चेतावनी दी। इसके बाद अंटहवा प्राथमिक विद्यालय गए। उपस्थिति पंजिका देखा तो पता चला कि प्रधान शिक्षिका प्रतिभा त्यागी कई दिनों से स्कूल नहीं आ रही हैं। बीएसए ने सभी बीईओ से भी प्रधान शिक्षकों की गतिविधियों पर चर्चा किया। इसके बाद लापरवाह प्रधान शिक्षकों को निलंबित कर दिया।

नवाबगंज ब्लॉक के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। चार गैर हाजिर व एक धूम्रपान व अनियमितता में प्रधान शिक्षक को सस्पेंड किया गया है। ऐसे शिक्षकों पर आगे की कार्रवाई भी की जाएगी। एसके तिवारी, बीएसए, बहराइच

chat bot
आपका साथी