चाचा-चाची भूल न जाना, वोट डालने जरूर जाना

श्वद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ 2019श्वद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ 2019श्वद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ 2019श्वद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ 2019श्वद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ 2019श्वद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ 2019

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 May 2019 11:28 PM (IST) Updated:Sat, 04 May 2019 11:28 PM (IST)
चाचा-चाची भूल न जाना, वोट डालने जरूर जाना
चाचा-चाची भूल न जाना, वोट डालने जरूर जाना

बहराइच : जिले के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। लोगों को बूथ पहुंचकर वोट डालने के लिए प्रेरित किया गया। चित्तौरा ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर माफी में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने चाचा-चाची भूल न जाना-वोट डालने जरूर जाना, समेत अन्य स्लोगनों के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर संकुल प्रभारी मनीष चौधरी, प्रधान शिक्षिका रीता कनौजिया, ज्योति सिंह, श्रद्धा अग्रवाल, अर्चना, कामिनी चौहान, अनुज कुमार, प्रमिला देवी, राकेश कुमार, राजितराम व अन्य मौजूद रहे।

तेजवापुर ब्लॉक के हुसैनपुर न्याय पंचायत के परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली का नेतृत्व बीईओ संतोषी राणा ने किया। इस मौके पर उदयशंकर त्रिपाठी, बृजेश गुप्ता, गिरधर गोपाल मिश्र, नसरीन अंसारी, अर्चना श्रीवास्तव, ज्योति मौर्या, जावेद अहमद, मोहिनी मिश्रा समेत अन्य मौजूद रहे। इसी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय माधवरेती में भी मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस मौके पर ग्राम प्रधान रामपति, रामसमुझ, सांवलिया यादव, दिलीप सोनकर, मोनिका वर्मा, सरिता मिश्रा, रीता कौलिक, पूनम शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।

कैसरगंज : कैसरगंज ब्लॉक के बीआरसी कुंडासर से बीईओ रमन सिंह ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली भकला, नकौड़ा, इटहुवा, रायगढ़ बेहड़ा, गुलहरिया, गाजीपुर समेत अन्य गांव में पहुंची। रैली में शामिल बीईओ ने जगह-जगह मतदाताओं को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर केशव प्रसाद मिश्रा, फारूक अहमद, अफरोज, मनोज सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

गजाधरपुर : फखरपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बसंता में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। लोगों से प्रधान शिक्षक सुरेश पाल ने छह मई को बूथ पहुंचकर वोट देने की अपील की। इस मौके पर रामशंकर, सेबी कपूर, गंगाप्रसाद तिवारी समेत अन्य मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी