छात्र संघ भवन आवंटन की सछास ने उठाई मांग

बहराइच : बुधवार को समाजवादी छात्रसभा ने किसान पीजी कॉलेज के प्राचार्य मेजर डॉ.एसपी ¨सह को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 12:13 AM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 12:13 AM (IST)
छात्र संघ भवन आवंटन की सछास ने उठाई मांग
छात्र संघ भवन आवंटन की सछास ने उठाई मांग

बहराइच : बुधवार को समाजवादी छात्रसभा ने किसान पीजी कॉलेज के प्राचार्य मेजर डॉ.एसपी ¨सह को पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा। इसमें छात्रसंघ भवन आवंटित किए जाने के साथ शुद्ध पेयजल, छात्रसंघ चुनाव कराने व अच्छी शिक्षण व्यवस्था की मांग की गई। फखरपुर में साइकिल जनजागरण यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैसरगंज के पूर्व विधायक रामतेज यादव रहे।

छात्रसभा जिलाध्यक्ष नंदेश्वरनंद यादव ने कहा कि किसान पीजी कॉलेज में छात्रसंघ भवन का निर्माण कराया गया था, लेकिन इस समय उस भवन को विद्यालय प्रशासन द्वारा खाली कराया गया है, जो छात्रसंघ व छात्रनेताओं का अपमान है। छात्रसंघ भवन तत्काल आवंटित करने के साथ ही छात्रसंघ चुनाव की तारीख घोषित की जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की कमी से महाविद्यालय जूझ रहा है। इसे भी पूरा कराया जाए। इस मौके पर बाबू खां, विद्याराम यादव, अशोक यादव, माता प्रसाद यादव, अताउलहक, परवेज खां, रमेशचंद्र यादव, अनुज मिश्रा, आमिर खान, मनीष यादव, नफीस अहमद, शुभम ¨सह समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी व छात्र मौजूद रहे। फखरपुर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक यादव ने कहा कि जबसे भाजपा की सरकार बनी है, डीजल-पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। किसान परेशान हैं। कार्यक्रम के आयोजक छात्रसभा जिलाध्यक्ष नंदेश्वरनंद यादव ने कहा कि नौजवान ही सरकार को हटाने का काम करेंगे। इस मौके पर कुलदीप यादव, फरान अली, अनवर खां, इमरान अहमद, फहीम, शफीक, शहबान, सफी अहमद, मुईन सिद्?दीकी, अताउल्ला, जावेद बेग, रिजवान अहमद, मनीष तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी