दो केंद्रों पर सीबीएसइ की मुख्य परीक्षाएं आज से

संसू बहराइच जिले में सीबीएसइ (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) की मुख्य परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो रही हैं। इसके लिए दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इंटरमीडिएट फिजिकल एजूकेशन विषय की परीक्षा आयोजित होगी। नकल विहीन परीक्षा निपटाने के लिए हर केंद्र पर तीन-तीन आब्जर्वर की तैनाती की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 11:50 PM (IST) Updated:Mon, 24 Feb 2020 06:04 AM (IST)
दो केंद्रों पर सीबीएसइ की मुख्य परीक्षाएं आज से
दो केंद्रों पर सीबीएसइ की मुख्य परीक्षाएं आज से

बहराइच : जिले में सीबीएसइ (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) की मुख्य परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो रही हैं। इसके लिए दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इंटरमीडिएट फिजिकल एजूकेशन विषय की परीक्षा आयोजित होगी। नकल विहीन परीक्षा निपटाने के लिए हर केंद्र पर तीन-तीन आब्जर्वर की तैनाती की गई है।

संत पथिक विद्यालय के परीक्षा केंद्र प्रभारी आरडी त्रिपाठी ने बताया कि इंटरमीडिएट फिजिकल एजूकेशन विषय में 300 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनमें 200 परीक्षार्थी संत पथिक व 100 परीक्षार्थी जवाहर नवोदय विद्यालय कीर्तनपुर में परीक्षा देंगे। जिले के पांच सीबीएसइ बोर्ड विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की परीक्षा दोनों केंद्रों पर आयोजित हो रही है। सीसी कैमरे से परीक्षा की मॉनीटरिग की जाएगी। आब्जर्वर की मौजूदगी में प्रश्नपत्र खोले व कॉपियों को सील कर पोस्ट ऑफिस से पार्सल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्य परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

chat bot
आपका साथी