केबिल कटने से डेढ़ माह से ठप हैं संचार सेवाएं

में ओएफसी (आप्टिकल फाइबर) केबिल कटने से डेढ़ माह से बीएसएनएल की संचार सेवाएं ठप हैं। डाकघर में भी कामकाज नहीं हो पा रहा है। उपभोक्ता परेशान हैं। इसकी शिकायत डीएम समेत अन्य अधिकारियों से की गई है। बीएसएनएल की ओएफसी केबिल के माध्यम से लोगों को संचार सेवाएं दी जा रही हैं। मई माह में केबिल कट गई थी। इसके बाद इसे सही ढंग से दुरुस्त नहीं कराया गया। ब्राडबैंड कालिग समेत अन्य सेवाएं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jul 2019 11:05 PM (IST) Updated:Mon, 08 Jul 2019 06:26 AM (IST)
केबिल कटने से डेढ़ माह से ठप हैं संचार सेवाएं
केबिल कटने से डेढ़ माह से ठप हैं संचार सेवाएं

संसू, हुजूरपुर (बहराइच) : हुजूरपुर में ओएफसी (आप्टिकल फाइबर केबिल) कटने से डेढ़ माह से भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की संचार सेवाएं ठप हैं। डाकघर में भी कामकाज नहीं हो पा रहा है। उपभोक्ता परेशान हैं। इसकी शिकायत डीएम समेत अन्य अधिकारियों से की गई है।

बीएसएनएल की ओएफसी केबिल के माध्यम से लोगों को संचार सेवाएं दी जा रही हैं। मई माह में केबिल कट गई थी। इसके बाद इसे सही ढंग से दुरुस्त नहीं कराया गया। ब्राडबैंड, कालिग समेत अन्य सेवाएं ठप हो गईं। उपभोक्ता देवी प्रसाद सिंह, मिटू, प्रदीप सिंह, रामतेज वर्मा, अनिल सिंह ने बताया कि बीएसएनएल की ओर से संचार सेवाओं को बहाल करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। यहां के डाकघर में भी कामकाज ठप होने से लोगों को दुश्वारियां हो रही हैं। इसकी शिकायत डीएम व सांसद से की गई है। टीडीएम एसके मिश्रा ने बताया कि संसाधनों की कमी के चलते दिक्कतें हो रही हैं। कई स्थानों पर केबिल कटने से समस्या और बढ़ गई है। इसे दुरुस्त कराकर जल्द ही संचार सेवाएं शुरू कराई जाएंगी।

chat bot
आपका साथी