रिसिया पुलिस की कार्यशैली पर भड़के ग्रामीण, प्रदर्शन

By Edited By: Publish:Wed, 27 Aug 2014 10:40 AM (IST) Updated:Wed, 27 Aug 2014 10:40 AM (IST)
रिसिया पुलिस की कार्यशैली पर भड़के ग्रामीण, प्रदर्शन

बहराइच : रिसिया थाना क्षेत्र के ग्राम मुकाम निवासी एक किशोरी ने कुछ लोगों पर अपहरण करने के बाद सामूहिक दुष्कर्म किये जाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने रिसिया पुलिस पर भी इन आरोपियों को बचाने की बात कही है। पुलिस की इस कार्यशैली से पीड़िता का आरोप है कि अपहरणकर्ता उसके परिजनों को लगातार जानमाल की धमकी दे रहे हैं। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को प्रदर्शन किया।

रिसिया थाना क्षेत्र के मुकाम ग्राम की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी ने तीन युवकों पर अपहरण करने के बाद सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि दबाव के बाद पुलिस ने दो युवकों के साथ अपहर्ता लड़की को बरामद कर लिया लेकिन पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों को छोड़ दिया जिसके बाद वे लगातार परिजनों को जानमाल की धमकी दे रहे हैं। रिसिया पुलिस की इस कार्यशैली से नाराज आज सैकड़ों ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि इस पीड़ित बालिका को इंसाफ दिलाने के लिए वह प्रदर्शन करने मजबूर हैं।

chat bot
आपका साथी