जेआर समेत 33 और मिले कोरोना पॉजिटिव

चार की हालत गंभीर संख्या हुई 321 स्वस्थ होकर 190 पहुंचे घर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jul 2020 10:29 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jul 2020 10:29 PM (IST)
जेआर समेत 33 और मिले कोरोना पॉजिटिव
जेआर समेत 33 और मिले कोरोना पॉजिटिव

संसू, बहराइच : जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ बढ़ रहा है। 24 घंटे टू नॉट व एंटीजन किट से हुई जांच में जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर समेत 33 और लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से कुछ लोगों को होम आइसोलेट व अन्य को कोविड अस्पताल चित्तौरा में शिफ्ट किया गया है। चार की हालत गंभीर बनी हुई है। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 321 पहुंच गई है।

जिले में जांच की प्रक्रिया तेज होने के साथ ही छिपे कोरोना के मरीज भी सामने आ रहे हैं। रविवार को मेडिकल कॉलेज के टू-नॉट मशीन की जांच में पांच, एंटीजन किट की जांच में 10 व डॉ.राममनोहर लोहिया कैंसर इंस्टीट्यूट से आई जांच रिपोर्ट में 18 कुल 33 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें मेडिकल कॉलेज के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर, लैब अटेंडेंट भी शामिल हैं, जबकि पहले से भर्ती चार संक्रमितों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन्हें डेडिकेटेड वार्ड में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। सीएमओ डॉ.एसके सिंह ने बताया कि 190 लोग स्वस्थ होकर घर पहुंच गए हैं। 126 लोगों का उपचार चल रहा है।

-----------

14 ब्लॉकों में एंटीजन किट से हो रही जांच

सामुदायिक स्तर पर संक्रमण को रोकने के लिए जिले के सभी 14 ब्लॉकों में भी एंटीजन किट से जांच शुरू कर दी गई है। प्रत्येक सीएचसी पर 200-200 किट उपलब्ध कराई गई है। प्रभारी डॉ.वीपी वर्मा ने बताया कि हर रोज हर सीएचसी पर औसतन 20-25 संदिग्धों की जांच हो रही है।

chat bot
आपका साथी