अफसरों को भा रहा राजनीतिक दलों से याराना

बहराइच : भारत निर्वाचन आयोग चुनाव में आदर्श आचार संहिता को लागू कर यह प्रयास करता है कि चुनाव में नि

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 12:44 AM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 12:44 AM (IST)
अफसरों को भा रहा राजनीतिक दलों से याराना
अफसरों को भा रहा राजनीतिक दलों से याराना

बहराइच : भारत निर्वाचन आयोग चुनाव में आदर्श आचार संहिता को लागू कर यह प्रयास करता है कि चुनाव में निष्पक्षता और पारदर्शिता बनी रहे। राजनीतिक दलों को चुनाव के मद्देनजर आरोप लगाने का कोई मौका न मिले। आयोग के इस सोच को जिले के प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी दागदार करने से चूक नहीं रहे हैं। आचार संहिता लागू हुए 11 दिन बीत गए हैं। इसके बावजूद सड़क और मुहल्लों में प्रत्याशियों की होर्डिंगें सरेराह देखी जा रही हैं। इन मार्गों से हर रोज जिम्मेदार भी गुजरते हैं, लेकिन उनकी नजरें इस ओर जा नहीं रही हैं। शहर के काजीपुरा में स्थित मुसाफिरखाना हो या अस्पताल चौराहा से छोटी बाजार मार्ग पर बाजार इंडिया। कानूनगोपुरा उत्तरी हो या दक्षिणी। इन मुहल्लों की गलियों में राजनीतिक दलों की होर्डिंगें आयोग की आदर्श आचार संहिता को मुंह चिढ़ा रही है। चार जनवरी को चुनाव की तिथि घोषित होने के साथ ही प्रशासन ने सड़कों से होर्डिंग हटवाने का अभियान शुरू किया था। एक-दो दिन इस अभियान की हनक दिखाई दी, लेकिन उसके बाद यह शिथिल हो गई। शहर की सड़कों से लेकर वार्डों की गलियों में होर्डिंगें लगी हुई हैं। प्रशासनिक अधिकारी अंजान हैं। उपजिला निर्वाचन अधिकारी विद्याशंकर ¨सह ने बताया कि होर्डिंग्स हटवाई गई हैं। जिन स्थानों से शिकायतें मिल रही हैं वहां अफसरों को भेजकर उसे हटवाया जा रहा है। इस संबंध में लोग चुनाव कार्यालय में शिकायत कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी