जांच पर जांच, फिर भी नहीं मिला आवास

बहराइच : गरीबों व जरूरतमंदों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं उनकी ¨जदगी में बदलाव लाने में क

By Edited By: Publish:Mon, 05 Dec 2016 12:03 AM (IST) Updated:Mon, 05 Dec 2016 12:03 AM (IST)
जांच पर जांच, फिर भी नहीं मिला आवास

बहराइच : गरीबों व जरूरतमंदों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं उनकी ¨जदगी में बदलाव लाने में कितना कारगर है, इसके लिए कलेक्ट्रेट धरना स्थल पर खुले आसमान के नीचे ¨जदगी गुजार रहे राम श्रृंगार पुत्र दुर्बल की कहानी ही काफी है। सहकारी कार्यालयों में फरियाद दर फरियाद के बाद भी पीड़ित को आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है। यह हाल तब है जब जिम्मेदार तंत्र के अधिकारी भी अपनी जांच में पीड़ित को पात्र करार दे चुके हैं।

शहर के मुहल्ला नाजिरपुरा में तिरपाल के नीचे दस सालों से ¨जदगी गुजार रहे राम श्रृंगार ने साल 2011 में डीएम कार्यालय में आवास योजना के लाभ के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। डीएम के निर्देश पर जिला नगरीय विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी ने जांच में पीड़ित को गरीब रिक्शा चालक करार देकर आवास योजना का पात्र बताया। इसके बाद भी आवास नही मिला। दोबारा प्रार्थना पत्र देने पर पीड़ित ने फिर चार जून 2015 को सत्यापन रिपोर्ट सौंपी। इसमें भी उन्हें आवास योजना का पात्र करार दिया गया। इसके बाद भी आवास न मिलने पर पीड़ित ने कलेक्ट्रेट धरनास्थल पर तिरपाल तान कर रहना शुरू कर दिया। एक बार फिर पीड़ित की फरियाद पर जांच का निर्देश दिया गया। एक अगस्त 2016 को परियोजना अधिकारी की जांच रिपोर्ट में राम श्रृंगार को आवास योजना का पात्र बताते हुए अंतिम फैसला एडीएम कार्यालय से होने की बात कही गई। पीड़ित ने बताया कि इतनी जांचों के बाद भी उसे आवास योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है। उलटे पुलिस व प्रशासन धरना स्थल से भगाने पर तुला हुआ है।

chat bot
आपका साथी