सड़क हादसों में 15 घायल, एक का पैर कटा

संसूरिसियामोड़/बहराइच अलग-अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में रविवार को 15 लोग घायल हो गए। बहराइच-सीतापुर मार्ग के मानपुरवा के पास महसी से आ रही तेज रफ्तार पिकअप अनयंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 13 लोग घायल हो गए। दूसरी तरफ बहराइच नानपारा मार्ग पर बाइक व जायलों में भिड़त हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चिकित्सकों ने दो की हालत गंभीर देख उन्हे लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Jun 2019 10:27 PM (IST) Updated:Sun, 09 Jun 2019 10:27 PM (IST)
सड़क हादसों में 15 घायल, एक का पैर कटा
सड़क हादसों में 15 घायल, एक का पैर कटा

संसू,रिसियामोड़/बहराइच : जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में रविवार को 15 लोग घायल हो गए, इनमें एक का पैर कट गया। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। रिसियामोड़ : रामगांव थाना क्षेत्र के बगियाघाट के निकट तेज रफ्तार जायलो व बाइक की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में रानीपुर थाना क्षेत्र के कारीडीहा निवासी अवधेश कुमार (20) पुत्र सुखदीन, रामगांव थाना क्षेत्र के प्रदीप कुमार (20) पुत्र हरीराम, देहात कोतवाली क्षेत्र के झाला तरहर निवासी मोनू (5) पुत्र दीनानाथ गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे में अवधेश का पैर कट गया। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। इनमें अवधेक्ष व प्रदीप की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। दूसरी तरफ महसी से हुजूरपुर जा रही बरातियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में हुजूरपुर के कोरियनपुरवा निवासी भोला पुत्र सन्तराम, तारा देवी पत्नी हरपाल ,जगरानी पत्नी बुद्धू , गुंजन पुत्री सुन्दर लाल, लक्ष्मी पुत्री लाले, गोविन्द प्रसाद पुत्र लल्लन, कृपाल पुत्र लाले, कृपाल पुत्र अवतार, किसाने पुत्र नान्हू, मनोज कुमार पुत्र रामविलास, हरपाल पुत्र रामअवतार, मीरा देवी पत्नी रामप्रकार, विट्टा देवी पत्नी मुन्नी लाल, पूनम पत्नी ननकू जख्मी हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी