पिता की सीख से बढ़े सफलता के कदम

-स्वर्गीय मानिक चंद जैन ने न सिर्फ व्यवसाय के क्षेत्र में उच्च माप दंड स्थापित किए, बल्कि सामाजि

By Edited By: Publish:Wed, 28 Sep 2016 10:56 PM (IST) Updated:Wed, 28 Sep 2016 10:56 PM (IST)
पिता की सीख से बढ़े सफलता के कदम

-स्वर्गीय मानिक चंद जैन ने न सिर्फ व्यवसाय के क्षेत्र में उच्च माप दंड स्थापित किए, बल्कि सामाजिक सरोकारों से उनका गहरा जुड़ाव रहा। प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी व ज्योतिष विद्या के अच्छे जानकार थे। पर्यावरण प्रेमी होने के साथ-साथ वे अक्सर गरीब निराश्रितों व बीमार लोगों की मदद किया करते थे। उन्हीं के पद चिह्नों पर चल कर आज पूरा परिवार व्यवसाय के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उनके पुत्र छत्र ¨सह जैन आयकर के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। विमल जैन मेडिकल के क्षेत्र में हैं। समाज सेवा करना इस परिवार की पहचान बन चुका है।

-उम्मेद ¨सह जैन, दवा व्यवसायी कैसरगंज

chat bot
आपका साथी