भूमि पूजन के साथ शुरू हुई रामलीला महोत्सव की तैयारी

पयागपुर(बहराइच) : श्री नवयुवक रामलीला समिति भूपगंज बाजार के तत्वावधान में शनिवार से आयोजित होने वाल

By Edited By: Publish:Wed, 28 Sep 2016 10:53 PM (IST) Updated:Wed, 28 Sep 2016 10:53 PM (IST)
भूमि पूजन के साथ शुरू हुई रामलीला महोत्सव की तैयारी

पयागपुर(बहराइच) : श्री नवयुवक रामलीला समिति भूपगंज बाजार के तत्वावधान में शनिवार से आयोजित होने वाले 55वें श्री रामलीला समारोह के लिए बुधवार को रामलीला परिसर में भूमि पूजन हुआ।

समिति के प्रवक्ता बब्बू शर्मा व मुकेश अग्रवाल ने बताया कि राम लीला समारोह के लिए प्रमुख पुरोहित रामजी पांडेय के निर्देशन में भूमि पूजन हुआ। अध्यक्ष मनोज कुमार चांडक, महामंत्री मनोज सोनी, रोहित शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद मिश्र, प्रबंधक पंकज कसेरा इसमें शामिल हुए। पुरोहित द्वारा परिसर का पूजन, हनुमानजी और गणेशजी की प्रतिमा स्थापित कराई गयी। रामलीला समारोह का शुभारंभ एक अक्टूबर से होगा। इसका उद्घाटन क्षेत्र के प्रमुख संत मौनी बाबा करेंगे। इस मौके पर उमेश तिवारी, उपाध्यक्ष संतोष कुमार, अभिषेक शुक्ला, वरिष्ठ पदाधिकारी आलोक शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष श्यामजी मिश्रा, पंकज माहेश्वरी, व्यास गो¨वद शुक्ला, राहुल सोनी, वरिष्ठ पात्र राधेश्याम शर्मा, सह प्रबंधक हरेंद्र प्रताप ¨सह, जीतू मिश्रा, दद्दू शर्मा, रमनजीत ¨सह अरोरा, कवल जीत ¨सह व जुगनू कश्यप मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी