कोटेदार ने बेच डाली पांच माह की चीनी

बहराइच : चित्तौरा ब्लॉक के गोदनी बसाही में गरीबों के हिस्से का खाद्यान्न व चीनी को कोटेदार ने बेच डा

By Edited By: Publish:Sun, 25 Sep 2016 11:59 PM (IST) Updated:Sun, 25 Sep 2016 11:59 PM (IST)
कोटेदार ने बेच डाली पांच माह की चीनी

बहराइच : चित्तौरा ब्लॉक के गोदनी बसाही में गरीबों के हिस्से का खाद्यान्न व चीनी को कोटेदार ने बेच डाला। इसकी शिकायत राशनकार्ड धारकों ने डीएम से की है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में बरती जा अनियमितता की जांच कराने की आवाज उठाई गई है। गांव के चांद देव, महेंद्र ¨सह, सुरेश, राजकुमार, जनार्दन, संजय कुमार, ऊषा देवी, चंद्रपाल, पारस, सीताराम, कोमल प्रसाद, गोरखनाथ, रामअवध, सूरसती, लल्लन, प्रकाश, मुन्नू, मुखिया, मीना, फातिमा समेत दो सौ ग्रामीण डीएम के पास पहुंचे। अर्जी दी। आरोप लगाया कि कोटेदार बीपीएल व अंत्योदय राशनकार्ड धारकों को चीनी, राशन व केरोसिन नहीं बांट रहा है। निर्धारित रेट पर खाद्यान्न नहीं दिया जा रहा है। साथ ही निर्धारित मात्रा से कम खाद्यान्न भी तौला जा रहा है। मार्च से जुलाई तक आवंटित चीनी को कोटेदार ने ब्लैक में बेच डाला है। विरोध करने पर कोटेदार राशनकार्ड धारकों से अभद्रता करता है। अनियमितता की शिकायत पर विभाग के अधिकारी सुनते नहीं हैं। राशनकार्ड धारकों ने डीएम से किसी उच्चाधिकारी से जांच कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी