चुनाव में दौड़े वाहन, नहीं मिला किराया

विशेश्वरगंज(बहराइच): पंचायत चुनाव में लगाए गए वाहनों के मालिकों को किराये का भुगतान नहीं किया गया

By Edited By: Publish:Wed, 27 Apr 2016 11:23 PM (IST) Updated:Wed, 27 Apr 2016 11:23 PM (IST)
चुनाव में दौड़े वाहन, नहीं मिला  किराया

विशेश्वरगंज(बहराइच): पंचायत चुनाव में लगाए गए वाहनों के मालिकों को किराये का भुगतान नहीं किया गया है। इससे वाहन मालिकों में रोष है। वाहन स्वामियों का कहना है कि चुनाव के दौरान जिला निर्वाचन कार्यालय के निर्देश पर एआरटीओ की ओर से उनके वाहनों को अधिग्रहीत कर लिया जाता है। इसके बाद किराया देने में लापरवाही बरती जाती है। इसकी शिकायत डीएम से भी की गई है।

वाहन मालिक घनश्याम पाठक ने बताया कि 15 से 21 मार्च 2011 तक उनके वाहन को चुनाव में अधिग्रहीत किया गया था। अभी तक किराये का भुगतान नहीं हो सका है। वे बताते हैं कि उनके दूसरे वाहन को लोकसभा चुनाव में अधिग्रहीत किया गया था उसका भी किराया नहीं मिला है। बृज किशोर पाठक, राजन कुमार मिश्र, अवधेश कुमार ¨सह, राम समुझ चौधरी व विनोद तिवारी के वाहनों को भी पंचायत चुनाव में लगाया गया था। वाहन मालिकों का आरोप है कि उन्हें भुगतान के लिए बार-बार दौड़ाया जाता है, लेकिन आज तक किराया नहीं मिल सका है। निर्वाचन कार्यालय के लिपिकों की लापरवाही की सजा वाहन मालिक भुगत रहे हैं। अधिकारी कहते हैँ कि चुनाव में लगे वाहनों का किराया बाकी है तो भुगतान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी