राजमार्ग पर डेढ़ साल से पुल निर्माण का इंतजार

बहराइच : 2014 में बाढ़ के पानी में बहे बहराइच-चहलारीघाट राजकीय राजमार्ग स्थित रमवापुर पुल डेढ़ वर्ष

By Edited By: Publish:Fri, 05 Feb 2016 12:10 AM (IST) Updated:Fri, 05 Feb 2016 12:10 AM (IST)
राजमार्ग पर डेढ़ साल से पुल निर्माण का इंतजार

बहराइच : 2014 में बाढ़ के पानी में बहे बहराइच-चहलारीघाट राजकीय राजमार्ग स्थित रमवापुर पुल डेढ़ वर्ष से अधिक का समय बीतने के बावजूद अब तक नहीं बन सका है, जिससे आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है। ग्रामीण पुल निर्माण शुरू कराए जाने का इंतजार कर रहे हैं।

राजमार्ग क्षतिग्रस्त होने को करीब डेढ़ वर्ष बीत चुके हैं। निर्माण कार्य न शुरू किए जाने से ग्रामीण पशोपेश में हैं। पुल बहने के बाद खड्ड में गिरकर दो राहगीरों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है, वहीं कई लोग चोटिल भी हुए। सुरक्षा के ²ष्टिगत बैरीके¨डग कराई गई। राहगीरों को आवागमन में काफी असुविधा है। रेवतीपुरवा निवासी नवीन कुमार मिश्र का कहना है कि बाढ़ आएगी तो आवागमन बंद हो जाएगा। आने-जाने का कोई दूसरा मार्ग नहीं है। रमवापुर के सुखदराज ¨सह ने बताया कि क्षतिग्रस्त पुलिया ग्रामीणों के लिए खतरे का सबब बनी हुई है। पानी का दबाव यहां तेज रहता है। बाढ़ के दौरान पानी के दबाव के चलते नाव भी नहीं टिक सकती। बाहरपुर निवासी रामबिलास ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए अतिशीघ्र राजमार्ग के मरम्मत व पुलिया का निर्माण कराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ के दौरान चहलारीघाट के आसपास के गांवों के लोग इसी रास्ते से रोजमर्रा के सामानों की खरीदारी करने बाजार जाते हैं। बरसात से पूर्व पुल निर्माण न किया गया तो ग्रामीणों को काफी परेशानी होगी। हरदी गौरा निवासी मोलहे ने बताया कि क्षतिग्रस्त राजमार्ग के पास पानी के दबाव को देखते हुए पुल बनाना चाहिए। भगवानपुर के खालेपुरवा निवासी राजितराम ने कहा कि गर्मी के मौसम में तो ग्रामीण किसी तरह से खेतों से होकर निकल जाते हैं। बाढ़ से पूर्व पुल निर्माण किया जाए। गंगापुरवा निवासी पूर्व कांग्रेस विधायक रामसागर राव का कहना है कि इस समस्या की ओर जनप्रतिनिधियों को ध्यान देना चाहिए।

chat bot
आपका साथी