नहीं है कहीं बच्चा चोर, सिर्फ अफवाह : डीआईजी

बहराइच : देवीपाटन मंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक जेपी ¨सह ने कहा कि जिले में कहीं बच्चा चोर नहीं है। कि

By Edited By: Publish:Mon, 27 Jul 2015 12:18 AM (IST) Updated:Mon, 27 Jul 2015 12:18 AM (IST)
नहीं है कहीं बच्चा चोर, सिर्फ अफवाह : डीआईजी

बहराइच : देवीपाटन मंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक जेपी ¨सह ने कहा कि जिले में कहीं बच्चा चोर नहीं है। किसी भी अभिभावक ने इस तरह की तहरीर पुलिस को नहीं दी है। अफवाह फैलाकर कानून व्यवस्था के लिए चुनौती खड़ी करने वालों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस लाइन सभागार में धर्मगुरू, स्कूल व मदरसा प्रबंधकों के साथ बैठक में सूचनाओं के संप्रेक्षण में पारदर्शिता और पुलिस की कार्रवाई पर चर्चा हुई।

डीआईजी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई के लिए पुलिस का सहयोग करें। बालिकाओं को विपरीत परिस्थितियों में 1090 पर शिकायत दर्ज कराने की जानकारी देने की बात कही। श्री मर्यादा पुरुषोत्तम रामलीला कमेटी अध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल ने कहा कि कानून व्यवस्था में सभी का सहयोग जरूरी है। अफवाह फैला कर शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। पूर्व नपाप अध्यक्ष कन्हैया लाल रूपानी ने विद्यालयों के इर्द गिर्द सुरक्षा कर्मियों की तैनाती कराए जाने की सलाह दी। डॉ.आलम सरहदी ने कहा कि अराजक तत्वों को चिन्हित कर उन पर कड़ी कार्रवाई करें। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जयप्रकाश पांडेय, सीओ नगर अनूप कुमार, एलआईयू प्रभारी ओपी दूबे, नगर कोतवाल राजेन्द्र वर्मा, दरगाह थानाध्यक्ष संजय मिश्र, देहात कोतवाल विनोद कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी