प्रार्थना पत्रों को समय से कराएं निस्तारित

बहराइच : जनशिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए जिलाधिकारी अभय की अध्यक्षता में महसी तहसील में तहसील द

By Edited By: Publish:Wed, 20 May 2015 12:25 AM (IST) Updated:Wed, 20 May 2015 12:25 AM (IST)
प्रार्थना पत्रों को समय से कराएं निस्तारित

बहराइच : जनशिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए जिलाधिकारी अभय की अध्यक्षता में महसी तहसील में तहसील दिवस आयोजित हुआ। इस दौरान 197 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से 21 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों को इस निर्देश के साथ उपलब्ध कराया गया कि प्रकरण की जांच कर गुणवत्तापरक निस्तारण कर आख्या तहसील को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

तहसील दिवस में ग्राम कोढ़वा के ननकऊ, महेशपुरवा के सर्वेश कुमार अवस्थी, राजापुरकला के तीरथराम, बहोरिकपुर की सिद्दीकन पत्नी वलीउल्लाह, दरियाखुर्द के बाबादीन, सिकंदरपुर के मधुबन प्रसाद, पचदेवरी के ध्रुवराज सहित अन्य फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई कर उनके द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्राप्त प्रार्थनापत्रों का निस्तारण अगली तहसील दिवस से पूर्व अनिवार्य रूप से कर दिया जाय। बीडीओ व थानाध्यक्ष अपने से संबंधित प्रार्थनापत्रों को समयांतर्गत निस्तारण सुनिश्चित कराएं और समय से आख्या तहसील को भेजे।

उन्होंने उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि तहसील दिवस में प्राप्त हुए प्रार्थनापत्रों को समय से संबंधित विभागों को उपलब्ध कराएं तथा संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराएं। इस मौके पर एसपी रामलाल वर्मा, सीडीओ राकेश कुमार, डीडीओ एसएन श्रीवास्तव, एसडीएम महसी सहदेव कुमार मिश्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा नानपारा में एडीएम विद्याशंकर ¨सह की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में 139 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से सात का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील कैसरगंज में उपजिलाधिकारी जेपी ¨सह की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित हुआ। इसमें 112 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। नौ का निस्तारण मौके पर किया गया। तहसील सदर में उपजिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में 132 प्रार्थनापत्र प्राप्त हुए, जिसमें आठ का निस्तारण मौके पर किया गया।

chat bot
आपका साथी