विद्यावान गुनी अतिचातुर, राम काज..

बहराइच : जेठ के बड़े मंगल पर हनुमान मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया। रात

By Edited By: Publish:Wed, 20 May 2015 12:22 AM (IST) Updated:Wed, 20 May 2015 12:22 AM (IST)
विद्यावान गुनी अतिचातुर, राम काज..

बहराइच : जेठ के बड़े मंगल पर हनुमान मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया। रात तक दर्शन और आशीर्वाद के लिए भक्त मंदिरों में डटे रहे। हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का भक्तों ने पाठ किया। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह स्टाल लगाकर प्रसाद का वितरण किया। शहर के सिद्धनाथ मंदिर, घंटाघर के निकट सोनार गली स्थित हनुमान मंदिर, पीपल चौराहा स्थित हनुमान मंदिर, मरीमाता स्थित हनुमान मंदिर में सुबह से ही दर्शन-अर्चन के लिए भक्तों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया। यह देर शाम तक बना रहा। शहर के पद्मामार्केट के मुख्य द्वार पर व्यापार समिति के तत्वावधान में प्रसाद वितरण शिविर लगाया गया। पूड़ी, सब्जी, बूंदी, चावल का प्रसाद वितरित किया गया। लोगों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। समिति के विनय प्रकाश गुप्त, संतोष गुप्त, सुभाष ¨सह, गुड्डू गुप्त, लल्लू गुप्त, विकास जैन, देवी प्रसाद गुप्त, चंद्रिका प्रसाद गुप्त, ओमप्रकाश तायल, नीलेश तायल, प्रमोद पोद्दार, नवीन श्रीवास्तव, दद्दन यज्ञसैनी, संजय गुप्त शामिल हुए। हीरा¨सह धर्मशाला में श्रीजय मां काली पूजा समिति के तत्वावधान में भंडारे का आयोजन हुआ। भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। संस्थापक राजू भुजवा, संतोष त्रिपाठी, संघार, अमित, हनुमान गुप्त, शिवा वाल्मीकि, अटल, संजय आदि शामिल हुए। सपा जिलाध्यक्ष रामतेज यादव ने जेठ मेले के बड़े मंगल पर सिद्धनाथ मंदिर में हवन किया। हनुमानजी से आशीर्वाद लिया। नेपाल व भारत में भूकंप न आने की प्रार्थना की। अकबरपुरा स्थित आवास पर सपा जिलाध्यक्ष ने हलुवा-पूड़ी का प्रसाद वितरित कराया। कार्यक्रम में अमरदीप, कुलदीप यादव, मनीष यादव, नंदेश्वर यादव, प्रदीप वर्मा, अजीत ¨सह, इमरजेंसी यादव, राजमल यादव, राजा मिश्र व संजय यादव शामिल हुए। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रसाद वितरण शिविर लगाए गए। विशेश्वरगंज संवादसूत्र के अनुसार ब्लॉक मुख्यालय के सामने जेठ के बड़े मंगलवार को हनुमानजी की पूजा-अर्चना कर प्रसाद वितरण का आयोजन किया। मुख्य अतिथि युवा भाजपा नेता निशंक त्रिपाठी ने हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण कर धूप प्रज्ज्वलित किया। इस मौके पर सर्वेश मिश्र, नंदन पांडेय, ओमप्रकाश मिश्र, राजकुमार शुक्ल, सतीश पांडेय, बृजेश ¨सह, मनोज तिवारी सहित अन्य शामिल हुए। रुपईडीहा संवादसूत्र के मुताबिक जगह-जगह श्रद्धालुओं ने प्रसाद वितरण शिविर लगाया। शर्बत वितरित किया गया। रिसिया संवादसूत्र के अनुसार रिसिया के इंदिरा नगर में जगह-जगह प्रसाद का वितरण हुआ।

chat bot
आपका साथी