धरने के साथ दो दिवसीय कार्य बहिष्कार शुरू

बहराइच : उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के पदाधिकारियों ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बुध

By Edited By: Publish:Wed, 28 Jan 2015 11:42 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jan 2015 11:42 PM (IST)
धरने के साथ दो दिवसीय कार्य बहिष्कार शुरू

बहराइच : उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के पदाधिकारियों ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया। महासंघ का कहना है कि जूनियर इंजीनियर वेतन विसंगति को लेकर आक्रोशित हैं। सरकार बार-बार आश्वासन दे रही है, लेकिन वार्ता और आश्वासन पर अमल नहीं हो रहा है।

धरने की अध्यक्षता चंद्रशेखर ¨सह ने की। संचालन करते हुए सचिव विमल ¨सह ने कहा कि शासन स्तर पर महासंघ के साथ विभिन्न वार्ताओं के बाद भी प्रदेश के अलग-अलग विभागों में काम कर रहे अवर अभियंताओं का प्रारंभिक वेतनमान 9300-34800 के साथ ग्रेड पे 4200 रुपये है। ग्रेड पे बढ़ाकर 4800 रुपये न किए जाने से अवर अभियंताओं में खासा रोष है। इसी को लेकर पूर्व में भी सरकार से कई बार वार्ता हो चुकी है। ग्रेड पे को बढ़ाने का आश्वासन दिया गया, लेकिन अमल नहीं हो सका। सचिव ने कहा कि इसी मांग को लेकर गुरुवार को भी अवर अभियंता कार्य से विरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि यदि उनकी यह मांग पूरी नहीं की गई तो आगामी 27 फरवरी को लखनऊ में प्रांतीय रैली आयोजित की जाएगी। धरने में जेबी ¨सह, पीआर यादव, केके ¨सह चौहान, सलाहुद्दीन, आदर्श श्रीवास्तव, हरिमान ¨सह, स्वामीनाथ राम, शैलेश कुमार, अहमद रजा खां, रवि किशोर, सत्येंद्र कुमार, मुहम्मद नईम मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी