जेल से छूटे अपराधियों पर रखें नजर

बहराइच: सोमवार को पुलिस उपाधीक्षक अजय भदौरिया ने तहसील कार्यालय पर थानाध्यक्षों के साथ अपराध समीक्षा

By Edited By: Publish:Tue, 16 Dec 2014 12:12 AM (IST) Updated:Tue, 16 Dec 2014 12:12 AM (IST)
जेल से छूटे अपराधियों पर रखें नजर

बहराइच: सोमवार को पुलिस उपाधीक्षक अजय भदौरिया ने तहसील कार्यालय पर थानाध्यक्षों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। लंबित विवेचनाओं की पड़ताल कर उनके अतिशीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने अपराधियों पर पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक श्री भदौरिया ने क्षेत्र के सर्किल कार्यालय पर थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर अपराध समीक्षा की। लंबित विवंचनाओं के निस्तारण की स्थिति देखी। उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि लंबित विवेचनाओं में कतई लापरवाही न करें। उन्होंने कहा कि प्रार्थनापत्रों का निस्तारण समय से हो। सभी थानाध्यक्ष अपने क्षेत्रों में जेल से छूटे अपराधियों पर पैनी नजर रखें। थाना रामगांव में लंबित विवेचनाओं के मामले में चौकी प्रभारी गंभीरवा बाजार से मामलों के अतिशीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। मामलों के निस्तारण के मामले में हरदी थाना सबसे अव्वल पाया गया। सीओ ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि रात्रि गश्त में कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। वारंटियों की धरपकड़ तेज की जाए। बीट सिपाही अपने-अपने क्षेत्रों में मुस्तैद रहें। ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर हरसंभव प्रयास किए जाए। इस मौके पर थानाध्यक्ष रामगांव वीके यादव, हरदी थाना निरीक्षक एसपी यादव, उपनिरीक्षक बड़ेलाल यादव, वीपी यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी