हड़ताल पर रहे बीएसएनएल कर्मी

बहराइच : गुरुवार को भारत संचार निगम लिमिटेड के कर्मचारी तीस सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे। कर्

By Edited By: Publish:Fri, 28 Nov 2014 12:09 AM (IST) Updated:Fri, 28 Nov 2014 12:09 AM (IST)
हड़ताल पर रहे बीएसएनएल कर्मी

बहराइच : गुरुवार को भारत संचार निगम लिमिटेड के कर्मचारी तीस सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे। कर्मियों का कहना है कि सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है।

बीएसएनएल इंप्लाइज यूनियन के जिला सचिव परमजीत सिंह ने बताया कि तीस सूत्रीय ज्ञापन उच्चाधिकारियों को भेजा जा चुका है। इसमें पीआईएल का भुगतान, एक जनवरी 2007 से पहले और इस तिथि के बाद नियुक्त हुए नान एक्जीक्यूटिवों के बीच वेतन असमानता दूर की जाए। अनुकंपा आधारित नियुक्तियों में होने वाली कठिनाइयों को दूर कर प्रक्रिया सरल बनाई जाए। ई-1 पे स्केल फौरन लागू किया जाय, सीधी भर्ती कर्मचारियों को तीस प्रतिशत सेवानिवृत्त लाभ को लागू कराया जाय। जिला सचिव ने कहा कि कार्यालयों में रिक्त एससी-एसटी बैकलाग रिक्तियों को जल्द भरा जाय। सेवारत कर्मचारियों को 78.2 प्रतिशत आईडीए विलय पर एरियरों का भुगतान सुनिश्चित कराया जाय। कॉल सेंटरों में बीएसएनएल कर्मचारियों को लगाना और आउट सोर्सिग पर रोक लगाई जाय। हड़ताल में रामसिंह व अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी