राजेंद्र ¨सह ने केबीसी में जीते 25 लाख गंगा के लिए दान किए

बागपत: सोनी चैनल के शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन-10 में जल पुरुष एवं रेमन मैग्सेसे पुरस्कार प्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 11:48 PM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 11:48 PM (IST)
राजेंद्र ¨सह ने केबीसी में जीते 25 लाख गंगा के लिए दान किए
राजेंद्र ¨सह ने केबीसी में जीते 25 लाख गंगा के लिए दान किए

बागपत: सोनी चैनल के शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन-10 में जल पुरुष एवं रेमन मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त राजेंद्र ¨सह ने 25 लाख रुपये जीतकर अपनी प्रतिभा का फिर से लोहा मनवाया है। उन्होंने जागरण को बताया कि ये 25 लाख रुपये उन्होंने गंगा पुनर्जीवन के लिए तरुण भारत संघ को दान कर दिए हैं। कहा कि जीवन की खातिर पानी बचाने को जौहर करना पड़ेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि गांवों के जौहड़ है जौहर से बने हैं। जौहर का मतलब है मिलकर पानी बचाना।

बिग बॉस अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देते हुए जल पुरुष ने कहा कि भारत जितना पानी दुनिया में कहीं नहीं हैं, लेकिन हम फिर भी बेपानी हो रहे हैं। इसके लिए कोई और नहीं हम जिम्मेदार हैं। हम प्राकृतिक संसाधनों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। पानी सहेजने के बजाय अतिभूजल दोहन कर रहे हैं। जौहड़ यानी तालाबों को पाट दिया गया है। बाकी जल स्त्रोतों पर कंकरीट की इमारतें खड़ी कर दी गई। बारिश का पानी बहकर अपने साथ मिट्टी बहाकर ले जाता है। हमारा धरती का वाटर बैंक खाली हो गया है। प्राकृतिक संसाधनों के अति दोहन से धरती का मिजाज बिगड़ रहा है। नदियों का वजूद तक खत्म हो रहा है। नदियों में बहते पानी को प्रदूषित कर हम अपने ही लिए संकट खड़ा कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी