जमीनी विवाद में वृद्ध ताऊ की गोली मारकर हत्या

पांची गांव में जमीनी विवाद में वृद्ध ताऊ की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 12:33 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 12:33 AM (IST)
जमीनी विवाद में वृद्ध ताऊ की गोली मारकर हत्या
जमीनी विवाद में वृद्ध ताऊ की गोली मारकर हत्या

बागपत, जेएनएन। पांची गांव में जमीनी विवाद में वृद्ध ताऊ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने दो आरोपितों को हिरासत में ले लिया है।

60 वर्षीय इनामुल हक का स्वर्गीय छोटे भाई इजहारुल हक के बेटों से गांव में स्थित 11 सौ गज जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार सुबह सात बजे इनामुल हक अपने बेटे जुनैद के साथ दुकान पर जा रहे थे। रास्ते में छोटे भाई के पुत्र जुबैर व याकूब ने इनामुल हक व बेटे जुनैद से गाली-गलौज कर मारपीट की। आरोपित पक्ष के अन्य लोगों को आता देखकर जान बचाने के लिए पिता व पुत्र घर में घुस गए। आरोपितों ने मकान में घुसकर दोनों के साथ मारपीट की। इसी बीच जुबैर ने तमंचे से गोली चला दी, जो इनामुल हक के सीने में लगी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपित फरार हो गए।

एसपी अभिषेक सिंह, एएसपी मनीष कुमार मिश्र, सीओ एमएस रावत व इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।

मृतक के पुत्र इंतेजामुल हक ने चाची जाहिदा, चचेरे भाई जुल्फिकार, याकूब, जुबैर, यूसुफ, नवाजिश पुत्रगण इजहार उल हक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने नामजद दो आरोपितों को हिरासत में लिया है। इंस्पेक्टर का कहना है कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी