सौरभ की जीत पर गांव में मनाई दिवाली

बिनौली (बागपत): गोल्डन बॉय सौरभ चौधरी ने कुवैत में चल रही एशियन एयरगन चैंपियनशिप में देश क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 11:44 PM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 11:44 PM (IST)
सौरभ की जीत पर गांव में मनाई दिवाली
सौरभ की जीत पर गांव में मनाई दिवाली

बिनौली (बागपत): गोल्डन बॉय सौरभ चौधरी ने कुवैत में चल रही एशियन एयरगन चैंपियनशिप में देश के लिए मिश्रित युगल स्पर्धा में मनु भाकर के साथ मिलकर स्वर्ण पदक जीता। बिनौली के वीर शाहमल क्लब के निशानेबाज गोल्डन बॉय मेरठ के कलीना गांव के सौरभ चौधरी ने कुवैत में चल रही 11वीं एशियन एयरगन चैंपियनशिप में शुक्रवार को हुई दस मीटर एयर पिस्टल जूनियर मिश्रित युगल स्पर्धा में मनु भाकर के साथ मिलकर 485.4 का स्कोर बनाकर नया एशियाई रिकार्ड के साथ व‌र्ल्ड रिकार्ड बनाते हुए देश के लिए सोने का तमगा जीता। उनकी जीत पर गांव में आतिशबाजी की गई व मिठाई बांटी गई।

सौरभ के कोच अमित श्योराण ने बताया कि चैंपियनशिप में सौरभ का यह तीसरा स्वर्ण पदक है। गुरुवार को उसने व्यक्तिगत टीम स्पर्धा में भी सोने के तमगे झटके थे। उन्होंने बताया कि मिश्रित युगल का स्वर्ण उसने नया व‌र्ल्ड रिकार्ड बनाते हुए जीता है जो उसकी बड़ी उपलब्धि है। स्वर्ण पदक जीतने पर क्लब पर खुशियां मनाई गई तथा गांव में भी परिजनों ने आतिशबाजी छोड़कर जमकर जश्न मनाया। गांव में सौरभ के कोच अमित श्योराण व परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

chat bot
आपका साथी