कपड़ा व्यापारी के पक्ष में उतरा सकल जैन समाज

कपड़ा व्यापारी प्रवीण जैन को कफन चोरी प्रकरण में नामजदगी को फर्जी बताते हुए जांच की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 11:40 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 11:40 PM (IST)
कपड़ा व्यापारी के पक्ष में उतरा सकल जैन समाज
कपड़ा व्यापारी के पक्ष में उतरा सकल जैन समाज

बागपत, जेएनएन। कपड़ा व्यापारी प्रवीण जैन को कफन चोरी प्रकरण में नामजदगी को फर्जी बताते हुए सकल जैन समाज उनके पक्ष में उतर आया।

शुक्रवार को सकल जैन समाज बड़ौत की बैठक दिगंबर जैन कालेज के तीर्थंकर महावीर सभागार में संपन्न हुई। इसमें अखिल भारतीय श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कांफ्रेंस के उत्तर प्रदेश शाखा के अध्यक्ष डा. अमित राय जैन ने समाज की तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे गए ज्ञापन को पढ़कर सुनाया। मौजूद प्रतिनिधियों ने प्रशासन को तीन सूत्री मांग पत्र दिए जाने पर विमर्श किया। बड़ौत के सकल जैन समाज ने छह सदस्य उच्च स्तरीय अधिकार प्राप्त समिति का गठन किया, जिसमें धनेंद्र कुमार जैन, डा. अमित राय जैन, मुकेश जैन, नवीन जैन, संजय जैन, आनंद कुमार जैन को शामिल किया गया है। चौकी प्रभारी का तबादला किया

बैठक में पहुंचे कोतवाल अजय शर्मा ने बताया कि जैन समाज द्वारा की गई शिकायत का संज्ञान लेते हुए एसपी ने बाजार चौकी प्रभारी नरेश पाल सिंह का तबादला निवाड़ा चौकी प्रभारी के पद पर कर दिया है। साथ ही चौकी प्रभारी के खिलाफ जांच बैठा दी है। कोतवाल ने प्रकरण की तथ्यपरक जांच करने की बात कहीं। उन्होंने बताया कि एएसपी मनीष कुमार मिश्र मामले की पड़ताल कर रहे हैं। इस संबंध में जैन समाज के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर आगामी कार्रवाई संपन्न की जाएगी। व्यापारी प्रकरण की जांच हो: शोकेंद्र

सपा नेता एवं अर्जुन अवार्डी पहलवान शोकेंद्र तोमर ने प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बड़ौत शहर में कफन चोर बताए गए व्यापारियों के मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्रवाई के बाद भाजपा के कुछ नेताओं ने आइटी सेल के माध्यम से इंटरनेट मीडिया पर व्यापारियों को बदनाम करने का प्रयास किया। भाजपा भूल गई है कि व्यापारी वर्ग ने ही उसे भारी जीत दिलाई थी। आज व्यापारियों का सबसे अधिक शोषण हो रहा है।

chat bot
आपका साथी