राहुल हत्याकांड खोला न चोर पकड़े, कर क्या रही पुलिस?

पिछले तीन दिनों में दो घटनाएं हुई हैं, जिनमें पहली वारदात टीकरी कस्बे के पास युवक के मर्डर की है तो दूसरी बड़ौत शहर में दो चोरियों की। दोघट और बड़ौत पुलिस एक भी घटना का राजफाश नहीं कर पाई है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि तीन दिन बाद भी घटनाओं का राजफाश नहीं हुआ तो पुलिस कर क्या रही है?

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 11:09 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 11:09 PM (IST)
राहुल हत्याकांड खोला न चोर पकड़े, कर क्या रही पुलिस?
राहुल हत्याकांड खोला न चोर पकड़े, कर क्या रही पुलिस?

दाहा: पिछले तीन दिनों में दो घटनाएं हुई हैं, जिनमें पहली वारदात टीकरी कस्बे के पास युवक के मर्डर की है तो दूसरी बड़ौत शहर में दो चोरियों की। दोघट और बड़ौत पुलिस एक भी घटना का राजफाश नहीं कर पाई है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि तीन दिन बाद भी घटनाओं का राजफाश नहीं हुआ तो पुलिस कर क्या रही है?

टीकरी कस्बे के पास 10 नवंबर की शाम निरपुड़ा को जाने वाले रास्ते पर लुटेरों ने राहुल उर्फ विक्की पुत्र खुशीराम की गोली मारकर हत्या कर दी। राहुल ने लुटेरों को अपना मोबाइल नहीं दिया था, जो लुटेरों को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने तमंचा निकालकर राहुल का सीधा गोली ही मार दी। घटना का मुकदमा दोघट थाने में दर्ज हो गया है, लेकिन पुलिस घटना के राजफाश की ओर अभी तक भी एक भी कदम नहीं चल सकी है। उधर, दूसरी वारदात बड़ौत शहर में दो चोरियों की है, जिनमें एक आरएएफ के जवान समेत दो मकानों से लाखों रुपए का सामान चोरों ने साफ कर दिया। पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज किया, लेकिन चोरों के गिरेबान तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंचे हैं। चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर लोग दहशत में हैं। दोघट एसओ चितवन ने बताया कि घटना के राजफाश का प्रयास किया जा रहा है तो बड़ौत एसएसआई रमेश सिद्धू ने बताया कि चोरी की घटनाओं का राजफाश किया जाएगा तथा शहर में पुलिस गश्त भी बढ़ा दी गई है। शाम ढलते ही हो जाता

है आवागमन बंद

राहुल हत्याकांड के बाद टीकरी-निरपुड़ा मार्ग चलने में लोग कतरा रहे हैं। घटना के बाद से लोगों का आवागमन बेहद कम हो गया है। शाम ढलने के बाद तो इस मार्ग पर इतनी दहशत बढ़ जाती है कि राहगीरों का आवागमन ही बंद हो जाता है। राकेश ने बताया कि राहुल की हत्या के बाद से इस मार्ग पर चलने में डर लगता है।

chat bot
आपका साथी