कोरोना को हराने को चला खाकी का डंडा

कोरोना वायरस को हराने के लिए गली-मोहल्लों व बाजारों में बेवजह घूमने वाले लोगों पर पुलिस का डंडा चला तो भगदड़ मच गई और लोग अपने मकानों की और दोड़ पड़े।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 09:39 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2020 06:07 AM (IST)
कोरोना को हराने को चला खाकी का डंडा
कोरोना को हराने को चला खाकी का डंडा

बागपत, जेएनएन। कोरोना वायरस को हराने के लिए गली-मोहल्लों व बाजारों में बेवजह घूमने वाले लोगों पर पुलिस का डंडा चला, तो भगदड़ मच गई। बचने को लोग अपने घर की ओर भागे। चंद सेकेंड में सड़कें खाली हो गई। इस दौरान पकड़े गए युवकों ने हाथ जोड़कर व कान पकड़कर पुलिस से माफी मांगी। पुलिस ने छोड़ने से पहले उन्हें कड़ी हिदायत दी कि मकान से बाहर कोई दिखाई दिया, तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस व प्रशासनिक अफसर अपने सभी कामकाज छोड़ जनता को कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के इंतजाम में लगे हुए हैं। वे अपील भी कर रहे हैं कि सभी लोग अपने घर में रहें। किसी तरह की परेशानी हो, तो कंट्रोल रूम के नंबर पर मोबाइल से कॉल कर बताएं। समस्या का घर पर ही निराकरण किया जाएगा। गरीब, निर्बल लोगों को भोजन व खाद्य सामग्री तक उपलब्ध कराई जा रही है। उसके बावजूद कुछ लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं। पुलिस ने रविवार रात ऐसे लोगों को सबक दिखाया। कोतवाली पुलिस शहर की शौकत मार्केट, कोर्ट रोड, यमुना रोड, गांधी रोड, बड़ा बाजार, माता कालोनी, पुराना कस्बा के केतीपुरा, मिर्धानपुरा, देशराज मोहल्ला आदि की गलियों में बाइक व पैदल पहुंची, तो वहां से लोग भागने लगे। जिम्मेदार लोगों को दी नसीहत

पुलिसवालों ने कई जिम्मेदार लोगों को नसीहत देते हुए कहा कि जो लोग सड़कों पर बेवजह घूमते हैं, उन्हें समझाकर घर भेजें।

chat bot
आपका साथी