खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित

सरदार पटेल इंटर कालेज बली-मेवला मार्ग में शनिवार को आयोजित सम्मान समारोह का शुभारंभ प्रधानाचार्य नवाब सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह में जिला स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Oct 2019 11:34 PM (IST) Updated:Sun, 13 Oct 2019 06:06 AM (IST)
खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित
खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित

बागपत, जेएनएन। सरदार पटेल इंटर कालेज बली-मेवला मार्ग में शनिवार को आयोजित सम्मान समारोह का शुभारंभ प्रधानाचार्य नवाब सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह में जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पीटीआइ संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि तीन से पांच सितंबर तक इंटरमीडिएट कालेज धनौरा में जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई थी। इसमें स्कूल के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता में मनीषा ने 100 मी, 200 मी व 400 मीटर दौड़ में प्रथम, साक्षी ने 5000 मी. क्रांस कंट्री में प्रथम, गरिमा ने लंबी कूद में प्रथम, ऊंची कूद में द्वितीय व 100 मीटर में द्वितीय, विशाल ने भाला फेंक में प्रथम, जूनियर बालक वर्ग में आकाश धामा ने गोले में प्रथम, ऊंची कूद में प्रथम, नितिन कुमार ने ऊंची कूद में प्रथम, लंबी कूद में प्रथम, आशीष ने ऊंची कूद में प्रथम, गोला में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता खिलाड़ी आगामी 21, 22 व 23 अक्टूबर को एसएसबी हापुड़ में मंडलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य वेद प्रकाश, देवेंद्र, पवन शर्मा, अनुज शर्मा, सुभाष पारचा, तनसीर, ब्रह्मपाल सिंह, श्यामबीर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी