ऐसी डोली जमीन कि कानों ने भी सुनी सनसनाहट

बागपत : जब भूकंप आता है तो जमीन के हिलने का अहसास तो अमूमन हर कोई करता है, लेकिन इस ब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 10:03 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 10:03 PM (IST)
ऐसी डोली जमीन कि कानों ने भी सुनी सनसनाहट
ऐसी डोली जमीन कि कानों ने भी सुनी सनसनाहट

बागपत : जब भूकंप आता है तो जमीन के हिलने का अहसास तो अमूमन हर कोई करता है, लेकिन इस बार भूकंप आया कि जमीन हिलने के अहसास के साथ ही कानों ने सनसनाहट तक की आवाज महसूस की। गृहिणी सीमा बताती हैं कि वह रसोई में काम कर रही थी। इसी दौरान भूकंप आया, तो वह सहम गई। उन्होंने घर से बाहर निकलकर सांस ली। दुकानदार रमेश बताते हैं कि वह दुकान का शटर ही खोल रहे थे। इसी दौरान भूकंप आने का एहसास हुआ, तो दुकान का शटर छोड़कर सड़क पर आ गए। कानों ने जमीन के हिलने की सनसनाहट महसूस की। बुजुर्ग ओमप्रकाश ने बताया कि वह सुबह की सैर करके घर लौट रहे थे। रास्ते में सड़क हिलने लगी, तो वह समझ गए कि भूकंप आया है। इस पर वह सड़क से हटकर किनारे हो गए।

पहले भी बागपत में डोलती रही है जमीन

बागपत : दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बसे बागपत भूकंप प्रभावित क्षेत्र में आता है। यहां के बा¨शदों ने पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए हैं। पहले पहली बार नहीं जब बागपत भूकंप का केन्द्र रहा। वर्ष 2007 में बागपत के निकट हरियाणा के सोनीपत के ग्राम बहालगढ़ पहले भूकंप का केंद्र रह चुका है। इस दौरान भी भूकंप के झटके जिले के लोगों ने महसूस किए थे। दो जून 2017 व सात दिसंबर 2017 को जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। वर्ष 2015 में 12 मई व 26 दिसंबर को भूकंप ने जिले को हिलाया था। वर्ष 2012 में 30 जनवरी, पांच मार्च, 13 मार्च व 22 जून को भूकंप के झटकों ने जिले की जमीन कंपकंपाई थी।

chat bot
आपका साथी