बिजली की बढ़ी दरों के खिलाफ पंचायत

टीकरी कस्बे में बिजली की बढ़ी दरों एवं बिजली बकायेदारों पर ऊर्जा निगम की कार्रवाई के विरोध में पंचायत हुई। पूर्व विधायक वीरपाल राठी ने बिजली की बढ़ी दरों के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि योगी सरकार जनता की जेब पर डाका डाल रही है। किसानों को फसल की सिचाई करने के लिए महंगी बिजली दर चुकानी पड़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Oct 2019 10:27 PM (IST) Updated:Mon, 07 Oct 2019 10:27 PM (IST)
बिजली की बढ़ी दरों  के खिलाफ पंचायत
बिजली की बढ़ी दरों के खिलाफ पंचायत

बागपत, जेएनएन : टीकरी कस्बे में बिजली की बढ़ी दरों एवं बिजली बकायेदारों पर ऊर्जा निगम की कार्रवाई के विरोध में पंचायत हुई। पूर्व विधायक वीरपाल राठी ने बिजली की बढ़ी दरों के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि योगी सरकार जनता की जेब पर डाका डाल रही है। किसानों को फसल की सिचाई करने के लिए महंगी बिजली दर चुकानी पड़ रही है। जीएसटी लगाकर देश में एक समान टैक्स लगा दिया है और देश का विकास तेजी से बढ़ाने के दावे कर रही है। इसी तरह बिजली दरें भी देश में एक समान होनी चाहिए ताकि उत्तर प्रदेश की जनता को राहत मिल सके। अध्यक्षता रणधीर सिंह व संचालन अरुण राठी ने किया। प्रमोद राठी, महक सिंह, अनिल राठी, धर्मेंद्र राठी, कय्यूम पहलवान, रामपाल सिंह, ओमवीर शर्मा, धर्मपाल, विपिन, उमरदीन, खुर्शीद, जितेंद्र राठी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी