कटौती व लो वोल्टेज समस्या से कामकाज प्रभावित

बारिश कम होने से लोग उमस भरी गर्मी में पसीना-पसीना हो रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jul 2020 08:08 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jul 2020 08:08 PM (IST)
कटौती व लो वोल्टेज समस्या से कामकाज प्रभावित
कटौती व लो वोल्टेज समस्या से कामकाज प्रभावित

बागपत, जेएनएन। बारिश कम होने से लोग उमस भरी गर्मी में पसीना-पसीना हो रहे हैं। विद्युत की अंधाधुंध कटौती तथा लो वोल्टेज ने दिन का चैन और रातों की नींद हराम कर दी है। बिजली कब जाएगी और कब आएगी कहना मुश्किल है। बाकी कसर जर्जर तार टूटने से पूरी हो जाती है। लो वोल्टेज की समस्या अलग है।

बड़ौत नगर निवासी सभासद ललित जैन का कहना है कि विद्युत कटौती से गर्मी में लोगों का जीना मुहाल है। बबीता देवी का कहना है कि दिन के अलावा रात में अक्सर बिजली गुल रहती है। मिस्त्री नरेश कुमार का कहना है कि बिजली कटौती के कारण धंधा करना मुश्किल हो रहा है। राममेहर सिंह ने कहा कि रोज पांच से छह घंटे की बिजली कटौती होती है। अधिशासी अभियंता राजीव आर्य ने बताया कि जिले में 132 केवी के आठ केंद्र व 80 उपकेंद्र है। विभाग में आधे से ज्यादा पद रिक्त हैं। ज्यादातर संविदा कर्मचारी तैनात हैं। बागपत तथा बड़ौत में एबीसी केबल डल चुके हैं। नहीं पहुंचती मोबाइल वैन

देहात क्षेत्र में रात में तार टूटने या ट्रांसफार्मर फुंकने पर विद्युत कर्मचारियों को सूचना दी जाती है, लेकिन विद्युत कर्मचारी फोन तक नहीं उठाते हैं। नहीं मोबाइल वैन की सुविधा

फाल्ट टीक करने को मोबाइल वैन की सुविधा नहीं है। जिला मुख्यालय पर 24 घंटे, तहसील पर 20 घंटे और देहात क्षेत्र में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति के निर्देश हैं। खेतों की सिचाई को 10 घंटे आपूर्ति के निर्देश हैं। पर, इतनी बिजली मिलती नहीं है। ये कहते हैं अधिकारी

अधीक्षण अभियंता रणविजय सिंह का कहना है कि छुट्टी का दिन है। कितने कर्मचारी काम करते है और कितनों की जरूरत है। यह जानकारी ऑफिस में पहुंचने पर फाइल देखने के बाद बताई जा सकती है।

chat bot
आपका साथी