माता- पिता की सेवा करना सच्चा तीर्थ: शास्त्री

कस्बे के एंबीशन हाउयर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों को नैतिक शिक्षा का उपदेश देते हुए आर्य वीरदल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मंत्री डा. रवि शास्त्री ने कहा कि माता पिता की सेवा करना दुनिया में सबसे बड़ा एवं सच्चा तीर्थ है। बच्चों को बड़ों का सम्मान करने से अभिवादन करने से व माता पिता की सेवा करने से ही सच्चा तीर्थ मिलता है। माता पिता व गुरु की सेवा से प्रत्येक विद्यार्थी को चार चीजें प्राप्त होती है आयु विद्या यश एवं बल।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 11:19 PM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 11:19 PM (IST)
माता- पिता की सेवा करना सच्चा तीर्थ: शास्त्री
माता- पिता की सेवा करना सच्चा तीर्थ: शास्त्री

जागरण न्यूज नेटवर्क, बागपत: कस्बे के एंबीशन हायर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों को नैतिक शिक्षा का उपदेश देते हुए आर्य वीरदल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मंत्री डा. रवि शास्त्री ने कहा कि माता-पिता की सेवा करना दुनिया में सबसे बड़ा एवं सच्चा तीर्थ है। बच्चों को बड़ों का सम्मान करने से, अभिवादन करने से व माता- पिता की सेवा करने से सच्चा तीर्थ मिलता है। माता पिता व गुरु की सेवा से प्रत्येक विद्यार्थी को चार चीजें प्राप्त होती है आयु, विद्या, यश एवं बल। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक प्रवेंद्र खोखर ने कहा कि हम संस्कारित बच्चे तैयार करने का काम आधुनिक शिक्षा के साथ कर रहे हैं। प्रधानाचार्य अंजलि दूहूण ने कहा बेटियां शिक्षित होकर अच्छे राष्ट्र का निर्माण कर सकती हैं। इस अवसर पर कमल, तरुण, पूनम राठी, रूबी दांगी, संजय, मोनू, सतीश, निकेतन व रवि आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी