रमाला चीनी मिल पहुंचे विधायक, अधिकारियों को दी हिदायत

रमाला (बागपत): रमाला सहकारी चीनी मिल का पेराई सत्र 31 अक्टूबर को शुरू हुआ था, लेकिन 10

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 10:51 PM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 10:51 PM (IST)
रमाला चीनी मिल पहुंचे विधायक, अधिकारियों को दी हिदायत
रमाला चीनी मिल पहुंचे विधायक, अधिकारियों को दी हिदायत

रमाला (बागपत): रमाला सहकारी चीनी मिल का पेराई सत्र 31 अक्टूबर को शुरू हुआ था, लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी केवल 40 हजार कुंतल गन्ने की पेराई हो पाई। इसे लेकर किसान परेशान थे। इसी संबंध में छपरौली विधायक सहेंद्र ¨सह रमाला चीनी मिल पहुंचे और प्रधान प्रबंधक एसकेएस चौहान से मिल चलने में आ रही दिक्कतों के बारे में जानकारी ली।

किसानों ने विधायक को चीनी मिल की मरम्मत ठीक से न होने आदि की समस्याएं बताई। विधायक ने बताया कि बॉयलर इंचार्ज ज्यादा वेतन पर दूसरे मिल में चल गया, लेकिन उन्होंने बढ़ा वेतन अपने पास से देने की बात कहकर उसे चीनी मिल में वापस बुला लिया। प्रधान प्रबंधक से बेगास की कमी को जल्द ही दूर करने के लिए कहा। विधायक ने किसानों की समस्याएं सुनने के बाद जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी