स्कूलों में मना बाल दिवस, बच्चों ने मचाई धूम

जागरण संवाददाता, बागपत : जिले की शिक्षण संस्थाओं में धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया। इंद्रप्रस्थ पब्लि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 09:00 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 09:00 PM (IST)
स्कूलों में मना बाल दिवस, बच्चों ने मचाई धूम
स्कूलों में मना बाल दिवस, बच्चों ने मचाई धूम

जागरण संवाददाता, बागपत : जिले की शिक्षण संस्थाओं में धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया। इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल काठा में बच्चों ने सर्वधर्म प्रार्थना के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। बच्चों के गीत सुन दर्शक मंत्रमुग्ध हुए बिना नहीं रहे। स्कूल प्रबंधक अजय चौधरी ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान स्कूल प्रबंध समिति की अध्यक्षा शशि चौधरी मौजूद रहे।

लक्ष्य पब्लिक स्कूल बागपत में भी बाल दिवस धूमधाम से मना। प्रधानाचार्या रुचिरा ने बताया कि बच्चों ने बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। सर्वोदय पब्लिक स्कूल अग्रवाल मंडी टटीरी में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बाल दिवस मनाया। संस्था के निदेशक महक ¨सह हुड्डा ने बच्चों को बाल दिवस की महत्ता बताई। एनएस पब्लिक स्कूल काठा में पं. जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान स्कूल प्रबंधक आनंद कुमार ने विचार रखे।

गेटवे इंटरनेशनल विद्यालय बागपत में भी बाल दिवस मनाया। प्रधानाचार्य अमित चौहान ने बताया कि बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखाई। एसएम जूनियर हाईस्कूल नैथला में बाल दिवस पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में बच्चों ने धूम मचाकर रख दी। प्रबंधक अशोक त्यागी, प्रधानाचार्य पंवन त्यागी, सूरज, सीमा मौजूद रहे। डीपीएस पब्लिक जूनियर स्कूल बागपत में भी बाल दिवस मना और प्रबंधक नितिन ने चाचा नेहरु के बारे में बताया। शहीद मनवीर नेशनल स्कूल बली में बाल दिवस पर पुरुषोत्तम पंवार ने बच्चों को पंडित जवाहर लाल नेहरू के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। वैदिक कन्या डिग्री कालेज अग्रवाल मंडी टटीरी में आयोजित गोष्ठी में प्राचार्या डा. कमला अग्रवाल, निर्मला, शिल्पा आदि ने पंडित नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला है। बागपत के मदरसा अब्दुल्ला खां मेमोरियल में बाल दिवस पर खेल-कूद प्रतियोगिता हुई। डीएवी पब्लिक स्कूल में बाल दिवस पर बच्चों ने बम-बम भोले, बरसो रे मेधा जैसे गीत प्रस्तुत किए।

chat bot
आपका साथी