आधुनिक तकनीक का प्रयोग करें किसान

बिनौली (बागपत) बरनावा गांव के जंगल में शुक्रवार को बजाज ¨हदुस्थान शुगर मिल ने गन्ना बुआई क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 09:36 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 09:36 PM (IST)
आधुनिक तकनीक का प्रयोग करें किसान
आधुनिक तकनीक का प्रयोग करें किसान

बिनौली (बागपत): बरनावा गांव के जंगल में शुक्रवार को बजाज ¨हदुस्थान शुगर मिल ने गन्ना बुआई की आधुनिकतम तकनीक द्वारा बसंत कालीन बुआई का शुभारंभ किया। किनौनी शुगर मिल के महाप्रबंधक गन्ना राजकुमार टाया ने किसान रामशरण के खेत मे ट्रेंच विधि से गन्ना बुआई की शुरुआत नारियल फोड़कर की। उन्होंने कहा कि किसान अधिक से अधिक पैदावार लेने के लिए नवीनतम तकनीक ट्रेंच विधि से गन्ने की बुआई करें। सहायक महाप्रबंधक महकार ¨सह ने किसानों से खेतों में मृदा शक्ति बढ़ाने के लिए बायो कंपोस्ट का प्रयोग करने का आह्वान किया। अपर गन्ना प्रबंधक अनिल ¨सह छिल्लर ने गन्ना बीज शोधन व बीज कटाई-छटाई की विस्तृत जानकारी दी। जोन इंचार्ज दुष्यंत त्यागी ने आधुनिकतम तकनीक से गन्ना बुआई करने की किसानों को जानकारी दी। इस दौरान सहायक गन्ना अधिकारी धीरज मलिक, योगेंद्र कुमार, पर्यवेक्षक समरपाल, अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी